देवानंद के पोते करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू, गोविंदा की फिल्म साजन चले ससुराल के रीमेक से लेंगे धमाकेदार एंट्री

गोविंदा की फिल्म साजन चले ससुराल का बन रहा रीमेक, देवानंद के पोते करेंगे इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू, यहां पढ़ें फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी

देवानंद (ट्विटर)

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड फिल्मों में स्टार-किड्स की डेब्यू की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है| इन दिनों कई स्टार किड्स ने फिल्मों में अपना कदम रखा है| अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है| ये कोई और नहीं बल्कि दिवंगत दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता देव आनंद के पोते, ऋषि आनंद हैं| जी हाँ! स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो देवानंद के पोते ऋषि , गोविंदा स्टारर साजन चले ससुराल के रीमेक से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं| इस फिल्म के दूसरे पार्ट में चंकी पांडे, आर्य बब्बर, हेमंत पांडे, सोनल मोंटेइरो और इशिता राज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे| ये फिल्म भले ही रीमेक होगी लेकिन इसके निर्माता मंसूर अहमद सिद्दीकी ही होंगे।न्यूज़ एजेंसी आईएनएस को दिए एक बयान में ऋषि ने कहा-

“मैं बहुत उत्साहित हूं। फिल्म पर कुछ भी कमेंट करना जल्दबाजी होगी। “

बता दें सबसे पहले ये फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को डेविड धवन ने निर्देशित किया था| इस फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर, तब्बू, दिवंगत एक्टर कादर खान और सतीश कौशिक जैसे कलाकरों ने मुख्य भूमिका निभाई थी| यह फिल्म रॉम-कॉम फिल्म थी।

ऋषि आनंद की बात करें तो, वह अभिनेता-फिल्म निर्माता सुनील आनंद के बेटे हैं| सुनील आनंद देवानंद के इकलौते बेटे हैं |

देवानंद की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का बहुत बड़ा योगदान दिया है| आज भी नए एक्टर्स उनकी स्टाइल को कॉपी करते हैं| देवानंद जिस तरह की एक्टिंग करते थे वो आज भी लोगों के दिलों में ताज़ा है|

चाहें वो उनके रोमांस करने का अंदाज़ हो या फिर किसी इमोशनल सीन को निभाना| उनकी एक्टिंग परदे पर जीवंत लगती है| देवानंद को गाइड, प्रेम पुजारी, हम दोनों, तेरे घर के सामने, सी.आई.डी काला बाजार, देस परदेश जैसी फिल्मों के लिए खासतौर पर जाना जाता है| हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और सुरैया के साथ उनकी जोड़ी कमाल की होती थी|

 

यहां देखिये देवानंद से जुड़े कुछ पोस्ट्स-

 

 

यहां देखिये हिंदीरश का नया वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।