देवदास को पूरे हुए 20 साल , शाहरुख खान के लिए धोती बन गई थी बड़ी परेशानी जानिए ऐसे ही कुछ मजेदार किस्से!

साल 2002 की हिट फिल्म देवदास को आज 20 साल पूरे हो गए हैं । इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली थे और इस फिल्म में शाहरुख खान माधुरी दीक्षित ऐश्वर्या राय और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

  |     |     |     |   Updated 
देवदास को पूरे हुए  20 साल  , शाहरुख खान के लिए धोती बन गई थी बड़ी परेशानी जानिए ऐसे ही कुछ मजेदार किस्से!

देवदास संजय लीला भंसाली की सबसे हिट और क्लासिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को भंसाली की भव्यता के लिए जाना जाता है। या फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित है और इस उपन्यास की करीब 20 बार अलग-अलग भाषाओं में फिल्माया जा चुका है। के एल सहगल , दिलीप कुमार सौमित्र चटर्जी और यहां तक कि पाओली एडम जैसे अभिनेताओं ने भी इस चरित्र को अपने-अपने अंदाज में निभाया है। यदि कोई भी फिल्म निर्माता है इस फिल्म को एक बार फिर अपने अंदाज में मनाने की बात करें तो उसे सुनकर किसी को भी हैरानी नहीं होगी। फिल्म देवदास की हर बात निराली है, और आज शाहरुख खान , माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की इस फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं यह फिल्म 12 जुलाई 2002 को रिलीज हुई थी।

Devdas | Watch Full Movie Online | Eros Now

20 अलग अलग भाषाओं में बनी थी फिल्म

20 साल पहले रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास उसके भव्य सेट क्रिएटिव और शानदार प्रोडक्शन के लिए लोगों के बीच खूब चर्चाओं में रही थी। इस फिल्म के खूबसूरत संगीत और दिल जीत लेने वाली सिनेमैटोग्राफी ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया था । फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास ,ऐश्वर्या राय ने पारो ,माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी और जैकी श्रॉफ ने चुन्नीलाल का रोल अदा किया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे क्लासिक फिल्मों में से एक है, और इस फिल्म का औरा कुछ ऐसा था कि दर्शक आज भी उससे बाहर नहीं निकल पाए हैं।

19 years of Devdas: These stunning looks of Shah Rukh Khan, Aishwarya Rai Bachchan and Mahduri Dixit

संजय लीला भंसाली ने मंगवाए थे 47 जनरेटर

बताया जाता है कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट थी और उन्होंने इसे भव्य बनाने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने इस फिल्म के सेट को बनवाने के लिए एक बड़ी रकम अदा की थी, और पैसे को पानी की तरह बहाया था । टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब 700 लाइटमैन और 47 जनरेटर का इस्तेमाल किया था ।जबकि आमतौर पर तीन से चार जनरेटर काफी होते हैं । मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो संजय लीला भंसाली ने इतने सारे जनरेटर फिल्म के सेट पर मंगवाए थे कि मुंबई में होने वाली शादियों में जनरेटर की किल्लत हो गई थी।

Pin on Celebrity

देवदास को धोती ने किया था बहुत परेशान

शाहरुख खान भी इस फिल्म को अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानते हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने देवदास की भूमिका बहुत हुई प्रभावशाली और उम्दा ढंग से निभाई थी। फिल्म में शाहरुख खान ने बंगाली रहन-सहन वाले रईसजादे देवदास की भूमिका में खुद को ढालने के लिए बहुत मेहनत की थी। वह स्क्रीन पर अपने किरदार को असल दिखाने के लिए बहुत कोशिश करते नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख ने धोती पहनी थी और इस धोती ने उन्हें बहुत परेशान भी किया था शाहरुख ने एक बार बताया था कि पारंपरिक परिधान धोती बार-बार खुल जाती थी जिसकी वजह से उन्हें शूटिंग करते समय काफी दिक्कत आई थी।

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Sarthak Jain



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply