देवदास संजय लीला भंसाली की सबसे हिट और क्लासिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को भंसाली की भव्यता के लिए जाना जाता है। या फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित है और इस उपन्यास की करीब 20 बार अलग-अलग भाषाओं में फिल्माया जा चुका है। के एल सहगल , दिलीप कुमार सौमित्र चटर्जी और यहां तक कि पाओली एडम जैसे अभिनेताओं ने भी इस चरित्र को अपने-अपने अंदाज में निभाया है। यदि कोई भी फिल्म निर्माता है इस फिल्म को एक बार फिर अपने अंदाज में मनाने की बात करें तो उसे सुनकर किसी को भी हैरानी नहीं होगी। फिल्म देवदास की हर बात निराली है, और आज शाहरुख खान , माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की इस फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं यह फिल्म 12 जुलाई 2002 को रिलीज हुई थी।
20 अलग अलग भाषाओं में बनी थी फिल्म
20 साल पहले रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास उसके भव्य सेट क्रिएटिव और शानदार प्रोडक्शन के लिए लोगों के बीच खूब चर्चाओं में रही थी। इस फिल्म के खूबसूरत संगीत और दिल जीत लेने वाली सिनेमैटोग्राफी ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया था । फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास ,ऐश्वर्या राय ने पारो ,माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी और जैकी श्रॉफ ने चुन्नीलाल का रोल अदा किया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे क्लासिक फिल्मों में से एक है, और इस फिल्म का औरा कुछ ऐसा था कि दर्शक आज भी उससे बाहर नहीं निकल पाए हैं।
संजय लीला भंसाली ने मंगवाए थे 47 जनरेटर
बताया जाता है कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट थी और उन्होंने इसे भव्य बनाने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने इस फिल्म के सेट को बनवाने के लिए एक बड़ी रकम अदा की थी, और पैसे को पानी की तरह बहाया था । टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब 700 लाइटमैन और 47 जनरेटर का इस्तेमाल किया था ।जबकि आमतौर पर तीन से चार जनरेटर काफी होते हैं । मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो संजय लीला भंसाली ने इतने सारे जनरेटर फिल्म के सेट पर मंगवाए थे कि मुंबई में होने वाली शादियों में जनरेटर की किल्लत हो गई थी।
देवदास को धोती ने किया था बहुत परेशान
शाहरुख खान भी इस फिल्म को अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानते हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने देवदास की भूमिका बहुत हुई प्रभावशाली और उम्दा ढंग से निभाई थी। फिल्म में शाहरुख खान ने बंगाली रहन-सहन वाले रईसजादे देवदास की भूमिका में खुद को ढालने के लिए बहुत मेहनत की थी। वह स्क्रीन पर अपने किरदार को असल दिखाने के लिए बहुत कोशिश करते नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख ने धोती पहनी थी और इस धोती ने उन्हें बहुत परेशान भी किया था शाहरुख ने एक बार बताया था कि पारंपरिक परिधान धोती बार-बार खुल जाती थी जिसकी वजह से उन्हें शूटिंग करते समय काफी दिक्कत आई थी।
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।