जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म धड़क इस शुक्रवार (20 जुलाई) को रिलीज हो रही है। धड़क साल 2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म सैराट का रिमेक है। सैराट पहली मराठी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की थी। ऐसे में धड़क के पास भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का एक अच्छा मौका है। अब हर किसी की नज़र है कि श्रीदेवी की बेटी और शाहिद कपूर का भाई बॉक्स ऑफिस पर कैसी ओपनिंग करेंगे। वैसे भी करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की लव स्टोरीज को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स ही मिलता है। वहीं श्रीदेवी के निधन के बाद जान्हवी कपूर को लेकर उनके फैन्स में भी एक अलग ही क्रेज होगा। फिलहाल ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ये शशांक खेतान की फिल्म ८ से 10 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
धड़क 20 जुलाई को रिलीज होने वाली सोलो फिल्म है। धड़क के बाद अगली बड़ी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 है। ये फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है। हालांकि, धड़क के मुकाबले साहेब, बीवी और गैंगस्टर का बज काफी कम है। साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के बाद अगली बड़ी फिल्म गोल्ड है। गोल्ड स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में धड़क के पास बॉक्सऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लगभग तीन हफ्ते हैं। खैर, फिल्म धड़क का कुल बजट 55-70 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। वहीं धड़क मराठी भाषा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है। 4 करोड़ के बजट में बनी सैराट ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सैराट की सक्सेस को देखकर माना जा रहा है कि धड़क कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना सकती है | धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अलावा आशुतोष राणा, खरज मुखर्जी और आदित्य कुमार जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या पहले दिन फिल्म इतनी कमाई कर पाती है या फिर नहीं।