हिंदी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हाल ही में टिड्डियों के अटैक का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए धर्मेंद्र ने किसानों को सतर्क रहने की बात कही है। इन दिनों लॉकडाउन के चलते धर्मेंद्र मुंबई के नज़दीक अपने फार्म हाउस में ही रह रहे हैं और वहीं से सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहने वालों से जुड़े रहते हैं।
कोरोना वायरस की मार के बीच इन दिनों देश के कुछ राज्यों में टिड्डियों का अटैक छाया हुआ है। जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए धर्मेंद्र ने किसानों को सावधान रहने की बात कही है। धर्मेंद्र ने टड्डियों के हमले का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफ़ी डरावना लग रहा है। इस वीडियो में हज़ारों टिड्डियों ने एक मकान पर कब्ज़ा जमा लिया है।
Be careful 🙏 we have faced it , when I was the student of 10th class . All the students were called to kill them. Please be careful 🙏 pic.twitter.com/OvNn7NLRZb
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 28, 2020
धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि सावधान रहिए। हमने इसका सामना किया है। जब मैं दसवीं कक्षा का छात्र था, सभी विद्यार्थियों इन्हें मारने के लिए बुलाया जाता था। कृपया सावधान रहिए।
बता दें की धर्मेंद्र पिछले कुछ वर्षों से फ़िल्मों से दूर ही हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आयी शिमला मिर्ची में उन्होंने विदेश मंत्री के किरदार में कैमियो किया था। इस फ़िल्म में हेमा मालिनी, रकुल प्रीत और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इससे पहले 2018 में वो अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म यमला पगला दीवाना फिर से में नज़र आये थे।