दिया मिर्जा ने 5 साल बाद लिया पति साहिल सांघा से तलाक, लिखा- हम हमेशा दोस्त रहेंगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) अपने पति साहिल सांघा (Sahil Sangha) से अलग हो गई हैं। गुरुवार को दिया और साहिल ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी।

दिया मिर्जा और साहिल सांघा ने 18 अक्टूबर, 2014 को शादी की थी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सबको चौंका दिया। दिया ने पोस्ट में अपनी शादी खत्म करने के बारे में बताया। दिया ने लिखा कि 11 साल बाद वह पति साहिल सांघा (Sahil Sangha) से अलग हो रही हैं।

दिया मिर्जा और साहिल सांघा 11 साल से एक दूसरे को जानते थे। उन्होंने साल 2014 में शादी की थी। 5 साल की शादी खत्म करने का ऐलान करते हुए दिया और साहिल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा, ’11 साल साथ रहने के बाद हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हम दोस्त रहेंगे और हमेशा एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान के साथ मौजूद रहेंगे।’

दिया मिर्जा और साहिल सांघा ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह नोट शेयर किया है…

दिया मिर्जा ने आगे लिखा, ‘हमारा सफर हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाएगा। हमने एक दूसरे के साथ जो रिश्ता निभाया, उसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। हमें अपना प्यार देने के लिए हम अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा करते हैं और मीडिया के सपोर्ट के लिए भी उनका धन्यवाद करते हैं। हमारा निवेदन है कि हमारी जरूरतों का सम्मान करें और हमें हमारा समय दें। इस मामले में अब हम कुछ और नहीं कहेंगे। धन्यवाद।’

बताते चलें कि दिया मिर्जा और साहिल सांघा ने काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 18 अक्टूबर, 2014 को शादी कर ली थी। उनकी शादी में फिल्म जगत के कई सितारों ने शिरकत की थी। दिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई ‘जी5’ की वेब सीरीज काफिर में वह नजर आई थीं। इस सीरीज में उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता मोहित रैना भी अहम किरदार में थे।

मोहित रैना की तारीफ में दिया मिर्जा ने कही यह बात

संजू फिल्म की सक्सेस पार्टी में दिखीं दिया मिर्जा और यह सितारे, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।