दिया मिर्जा ने कहा- एक नंबर का घटिया और सेक्सिस्ट इंसान है साजिद खान

दिया मिर्जा ने निर्माता साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिया ने उन्हें एक घटिया और सेक्सिस्ट इंसान बताया है।

बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन की हवा थमने का नाम नहीं ले रहीं है। इसी के चलते अब एक्ट्रेस दिया मिर्जा का एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने निर्माता साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिया ने उन्हें एक घटिया और सेक्सिस्ट इंसान बताया है।

इंडिया टुडे ने जब दिया मिर्जा से साजिद खान के बारें में बात की तो उन्होंने कहा,’ मैं मानती हूं कि साजिद बुरे आदमी हैं, बहुत ही सेक्सिस्ट और घटिया। लेकिन मैं ऐसे लोगों को अक्सर पहचान जाती हूं और सेट पर सिर्फ काम करती हूं। ऐसे लोगों के साथ मैंने कभी वक्त जाया नहीं किया। मुझे विश्वास नहीं होता कि वे किसी भी महिला के साथ इस हद तक दुर्व्यहार कर सकते हैं। दिया मिर्जा को फिल्म हाउसफुल 4 में गेस्ट अपीयरेंस के लिए चुना गया था।

वहीं साजिद खान पर लगे आरोपों पर उनकी बहन फराह खान का भी बयान सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था कि ये बहुत दुखद है। साजिद को प्राश्चित करना चाहिए। साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों के चलते अक्षय कुमार ने उनके साथ फिल्म हाउसफुल 4 में उनके साथ शूटिंग करने से मना कर दिया है।

बताते चलें कि साजिद खान पर कई महिलाएं यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है। इसमें पहला आरोप सोनाली चोपड़ा ने लगाया था वहीं दूसरा फिल्म उंगली की एक्ट्रेस रैचल वाइट और तीसरा आरोप पत्रकार करिश्मा ने लगाया था। इसके साथ ही साजिद पर चौथा आरोप लगाने वाली महिला एक्ट्रेस सिमरन सूरी थी। इन्होंने भी साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

IFTDA ने मांगा जवाब

साजिद खान की मुश्किल बढ़ती जा रही है। यौन शोषण मामले को लेकर बुरी तरह फंसे साजिद खान को एक और नोटिस मिला है। IFTDA ने नोटिस जारी कर साजिद खान से सफाई मांगी है। साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद इनकी मुश्किल बढ़ती दिख रही है। इससे पहले भी इनको अन्य फिल्मी संस्थानों की ओर से नोटिस मिल चुके हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार जैसे स्टार ने काम करने से मना कर दिया। इसके साथ ही इनको हाउसफुल-4 जैसी फिल्म भी छोड़नी पड़ी। अब देखना है कि साजिद खान नोटिस का जवाब कब तक देते हैं।

जानकारी के मुताबिक, IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टीवी डायेरक्ट एसोसिएशन) की ओर से नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस पर जवाब मांगा गया है। नोटिस में लिखा है कि राहेल व्हाइट, सिमरन सूरी और करिश्मा उपाध्याय ने यौन उत्पीड़न के निदेशक साजिद खान पर आरोप लगाया है। इस बात को लेकर साजिद खान से सफाई मांगी गई है। हालांकि इस फिल्म से नाना पाटेकर को भी हटाया गया है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। इस फिल्म के लिए नया डायरेक्टर मिल गया है। अब इसकी शूटिंग कब चालू होगी ये तय नहीं हुआ है।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।