दीया मिर्जा की वेब सीरिज माइंड द मल्होत्रा का पहला पोस्टर आउट, इस दिन होगी कॉमेडी की शो की स्ट्रीमिंग

एक्ट्रेस दीया मिर्जा का शो अमेजन प्राइम पर बहुत जल्द आने वाला है। इस शो का माइंड द मल्होत्राज है। इसका फर्स्ट लुक सामने आया है। इसको वेब सीरिज को साहिल संघा और अजय भुयान ने डायरेक्ट किया है जबकि इसकी प्रोड्यूसर दीया मिर्जा हैं।

  |     |     |     |   Updated 
दीया मिर्जा की वेब सीरिज माइंड द मल्होत्रा का पहला पोस्टर आउट,  इस दिन होगी कॉमेडी की शो की स्ट्रीमिंग
दीया मिर्जा की वेबसीरिज माइंड द मल्होत्राज का पहला पोस्टर जारी। (फोटोः ट्विटर)

एक्ट्रेस दीया मिर्जा का शो अमेजन प्राइम पर बहुत जल्द आने वाला है। इस शो का माइंड द मल्होत्राज (Mind The Malhotras)  है। इसका फर्स्ट लुक सामने आया है। इसको वेब सीरिज को साहिल संघा और अजय भुयान ने डायरेक्ट किया है जबकि इसकी प्रोड्यूसर दीया मिर्जा हैं। माइंड द मल्होत्राज ​से मिनी माथुर अपना डिजिटल डेब्यू कर रही है जिसमें वह साइरस साहुकर के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। यह एक कॉमेडी शो है।

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)  ने इसका ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर पर सीरिज के नाम के साथ लिखा है, ‘एक अलग सी फैमली जस्ट लाइक योर? ट्रेलर कल आएगा।’ पोस्टर में साइरस साहुकार और मिनी माथुर को एक आधुनिक, उपनगरीय विवाहित जोड़ा ऋषभ और शेफाली मल्होत्रा ​​के रूटीन लाइफ की एक झलक से रूबरू करवाया गया है, जहां वह अपनी शादी और पारिवारिक जीवन पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं।

यहां देखिए दीया मिर्जा का ट्वीट-

दीया मिर्जा ने वेब सीरिज का पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि इस वेब सीरिज को प्रोड्यूस करते हुए बहुत मजा आया। हर परिवार अलग होगा होता है लेकिन ये परिवार बहुत ही अलग और मजेदार है। वेब सीरिज का ट्रेलर कल रिलीज होगा।

इजरायली सीरियल पर बेस्ड सीरिज

इस वेब सीरिज (Top Ten Web Series) का ट्रेलर 28 मई यानी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा। माइंड द मल्होत्रा इजराइली कॉमेडी सीरियल ला फामिग्लिआ पर बेस्ड है। शो में अनंदिता पागनिस, निक्की शर्मा और योहान मल्होत्रा उनके बच्चों के रोल में नज़र आएंगे। सीरीज में सुष्मिता मुखर्जी और डेन्ज़ेल स्मिथ भी मुख्य किरदार में हैं।

वेब सीरिज ‘मिसेज सीरियल किलर’ का फर्स्ट लुक जारी

यहां देखिए हिंदी रश का लेटेस्ट वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply