बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जीतेन्द्र पर लगा 18 साल की बहन का रेप का आरोप

जीतेन्द्र ने किया था 18 साल की बहन का बलात्कार, ये है मामला

  |     |     |     |   Published 
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जीतेन्द्र पर लगा 18 साल की बहन का रेप का आरोप

बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र के ऊपर यौन उत्पीड़न यानि (सेक्शुअल हरासमेंट) का आरोप लगा है| और उनपर यह आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी कज़िन सिस्टर है| बुधवार को जितेंद्र के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है, आरोप में कहा गया है कि लगभग 47 साल पहले जितेंद्र ने उनका बलात्कार किया था|

आपको बता दें जितेन्द्र का असली नाम रवि कपूर है, और जिसने उनके बारे में यह शिकायत की है वो उनकी ममेरी बहन है| हिमांचल प्रदेश में डीजीपी ऑफिस के समक्ष यह शिकायत दर्ज की गई है| मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना जनवरी 1971 की है, जब जीतेन्द्र 28 साल के थे और उनकी बहन 18 साल की थी|

जीतेन्द्र का सक्रिय अभिनय करियर 1 9 60 के 1 99 0 के दशक में फैला था। जीतेन्द्र को वी. शांताराम की फिल्म गीत गाया पत्थरों से अपने जीवन का पहला बड़ा ब्रेक मिला। हालांकि, यह फिल्म फर्ज़ (1 9 67) थी जिससे वो देखते ही देखते सफल अभिनेता बन गए| टी शर्ट और सफ़ेद जूतों के लिए उन्हें पहचान मिलने लगी| इसके बाद फ़र्ज़ , कारवां और हमजोली जैसे फिल्मों में उनके डांस की सराहना भी की गयी| फिल्मों में उनकी जोरदार नृत्य को देखते हुए उन्हें “बॉलीवुड का जंपिंग जैक” कहा जाने लगा|

उन्होंने लगभग 200 फिल्में मुख्य लीड के रूप में की है| जितेन्द्र को तेलगु फिल्मों के रिमेक के लिए श्रीदेवी या जया प्रदा के साथ अक्सर जोड़ी बनाते हुए देखा जाता था| जिसमें संजोग, औलद, मजाल, न्यायमूर्ति चौधरी, मावली (1 9 83), हिम्मतवाला (1 9 83), जानी दुश्मन (1 9 7 9) और तोहफा (1 9 84) जैसी फिल्में शामिल थी| उन्होंने कृष्णा की तेलुगू फिल्मों के हिंदी में कई रीमेक भी किये और उनके साथ बहुत निकट संबंध थे।

80 के दशक के दौरान श्रीदेवी और जया प्रादा के साथ अपने लगातार युगल के अलावा जितेन्द्र के लोकप्रिय सह-कलाकारों में रीना रॉय, नीतू सिंह, हेमा मालिनी, सुल्क्ष्शन पंडित, बिंदिया गोस्वामी, मुसमुमारी चटर्जी और रेखा शामिल थे।

खैर अभी तक इस मामले पर जीतेन्द्र का कोई बयान नहीं आया है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply