भूमाफिया मामले में सायरा बानो ने बिल्डर को भेजा मानहानि नोटिस, हर्जाने में की 200 करोड़ रुपये की मांग

वेट्रेन एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और उनकी पत्नी सायरा बानों (Saira Banu) के बगले का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सायरा बानों ने सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने की गुहार लगाई थी।

भोजवानी को मानहानि का नोटिस भेजा है।

वेट्रेन एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और उनकी पत्नी सायरा बानों (Saira Banu) के बगले का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सायरा बानों ने सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद अब दिलीप कुमार और सायरा बानों ने बांद्रा इलाके में 250 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति पर गलत दावे करने पर बिल्डर समीर भोजवानी को मानहानि का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने नोटिस में माफी मांगने और अपने बयान से उन्हें आमजन में बदनाम करने के बदले में 200 करोड़ रुपये हर्जाने की भी मांग की है।

सायरा बानों ने 2018 के शुरूआती महीने जनवरी में इस मसले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें उन्होंने भोजवानी पर बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित 250 करोड़ की संपत्ति के मालिकाना हक के कागजात पर जालसाजी करने का आरोप लगाया था। जबकि भोजवानी ने 21 दिसंबर 2018 को एक नोटिस जारी किया था इसमें उन्होंने कहा था कि इस संपत्ति के हकदार वो हैं जबकि दिलीप कुमार सिर्फ पट्टाधारी हैं।

बताते चलें की इस मसले को लेकर सायरा बानों ने महाराष्ट्र के सीएम फडनवीस से लेकर पीएम मोदी तक से मदद की गुहार लगा चुकी हैं। दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बानो ने ट्वीट किया था, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे मुलाकात का समय मिलने का इंतजार है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के ‘मैं कोशिश कर रहा हूं’ के बार-बार के आश्वासन से मैं थक चुकी हूं। दिलीप साहब के एकमात्र घर को भू माफिया समीर भोजवानी से बचाने के लिए आप ही आखिरी उम्मीद हैं। मैं प्रार्थना करती हूं।’

वहीं सायरा बानों ने दिसंबर 2017 में, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया था कि भोजवानी दिलीप कुमार और उन्हें इस संपत्ति को लेकर धमकी दे रहा है और परेशान कर रह है। इस शिकायत के बाद मुबई पुलिस ने भोजवानी को गिरफ्तार किया था।

देखिए ये वीडियो…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।