एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के बंगले के मामले का विवाद किसी भी तरीके से शांत होते हुए नजर नहीं आ रहा है। इस मामले को लेकर अब दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने का अनुरोध जताया है। वहीं, सायरा बानो ने ये भी बताया है कि कैसे दिलीप कुमार को इस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल सायरा बनो ने अपने पाली हिल के मकान को लेकर बिल्डर समीर भोजवानी की रिहाई से परेशान होकर ट्विट किया। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा मैं सायरा बानो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बात का अनुरोध करती हूं कि जमीन माफिया समीर भोजवानी अभी जेल से बाहर आ चुका है।
मुंबई के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पद्म भूषण से सम्मानित एक व्यक्ति को पैसों और बल के आधार पर धमकी दी जा रही है। इसी परेशानी के चलते आपसे मुलाकात करने का निवेदन है। सायरा बानो और दिलीप कुमार कितने परेशान है इस बात का अंदाज उनके ट्विट को देखकर लगाया जा सकता है।
यहां देखिए सारा बानो का ट्विट…
बताते चलें कि सायरा बानो ने इस सिलसिल में पुलिस से भी संपर्क किया था और भोजवानी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। वहीं, जनवरी के महीने में क्राइम ब्रांच द्वारा दिलीप कुमार के बंगले को हड़पने की कोशिश करने को लेकर बिल्डर भोजवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इसके साथ ही अपराध के पंजीकरण के बाद, ईओडब्ल्यू के एक दल ने बांद्रा में भोजवानी के निवास पर रेड मारी जहां से उन्होंने हथियार जब्त किए, जिसमें चाकू और डगर्स शामिल थे। इस वर्ष अप्रैल में भोजवाणी को ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अब वो छुट चुका है। इसी के चलते सायरा बानो को अब ये डर बैठ चुका है कि वो फिर से उनकी प्रॉपर्टी हासिल करने की कोशिश करेगा।
यहां देखिए टीवी की दुनिया खबरें…
देखिए सारा बानो और दिलीप कुमार की तस्वीरें…
ये देखिए खूबसूरत तस्वीर…