रोहित शेट्टी ने ‘सिंबा’ के लिए कहा- हंसाएगी, रुलाएगी, दर्शकों को यूं रोमांचित कर जाएगी मेरी फिल्म

आगामी फिल्म 'सिम्बा' की रिलीज के लिए उत्साहित फिल्मकार रोहित शेट्टी ने कहा कि यह फिल्म देखकर दर्शक रोमांचित महसूस करेंगे क्योंकि इसमें एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और भावनाएं सब कुछ है।

मैं उन फिल्मकारों में से नहीं हूं जो चार साल में एक फिल्म बनाते हैं

आगामी फिल्म ‘सिम्बा’ की रिलीज के लिए उत्साहित फिल्मकार रोहित शेट्टी ने कहा कि यह फिल्म देखकर दर्शक रोमांचित महसूस करेंगे क्योंकि इसमें एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और भावनाएं सब कुछ है। ‘सिम्बा’ के प्रचार के सिलसिले में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद के साथ मीडिया से बातचीत में रोहित ने बुधवार को कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमने कुछ अलग बनाया है, लेकिन यह फिल्म आपको रोमांचित महसूस कराएगी। यह फिल्म आपको खुश भी करेगी और रुलाएगी भी।’

फिल्मकार ने मंगलवार को फिल्म उद्योग में अपने दोस्तों के लिए ‘सिम्बा’ की स्क्रीनिंग आयोजित की, जब रोहित से फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद मिली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है। मैं हर साल फिल्म बनाता हूं। पिछले साल ‘गोलमाल अगेन’ रिलीज हुई थी।’

रोहित शेट्टी ने कहा, ‘मैं उन फिल्मकारों में से नहीं हूं जो चार साल में एक फिल्म बनाते हैं, लेकिन ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘गोलमाल 3’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘सिंघम’ जैसी कुछ फिल्में हैं जिन्हें आप हिट फिल्मों के रूप में जानते हैं और उसी तरह बनाई गई है, जिस तरह हम बनाना चाहते थे। ‘सिम्बा’ भी उन्हीं में से एक है।’

बताते चलें कि ‘सिंबा’ (Simmba) की कहानी एक भ्रष्ट पुलिस अफसर संग्राम भालेराव उर्फ ‘सिंबा’ की कहानी है। उसका मकसद वर्दी की आड़ में सिर्फ पैसा कमाना है। फिल्म में जिसे वह छोटी बहन मानता है उसके साथ हुए यौन शोषण और उसकी मौत उसे झकझोर देती है। सिंबा जिन लोगों के टुकड़ों पर पल रहा होता है वही लोग उसकी मुंहबोली बहन से रेप और उसकी मौत के जिम्मेदार होते हैं। फिर शुरू होती है एक भाई के बदले की कहानी जिसे नाम दिया गया है ‘सिंबा’ (Simmba)। ये फिल्म 28 सितम्बर को पर्दे पर रिलीज हो रही है।

देखिए रणवीर सिंह और सारा अली खान का ये वीडियो…

देखिए रोहित शेट्टी की अन्य तस्वीरें…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।