कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देश में कई इंडस्ट्रीज को बंद करना पड़ा। लॉकडाउन का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा और फिल्म की शूटिंग और रिलीजे रोक दी गई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने unlock 1 में 15 जून से शूटिंग करने की इजाजत दे दी है लेकिन कुछ सख्त नियमों के साथ। खबर मिली हैं कि लॉकडाउन (Lockdown) के बाद डायरेक्टर संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) अपनी फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) की शूटिंग अगले महीने यानी जुलाई में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शुरू करेंगे।
वैसे तो फिल्म मुंबई सागा की 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी हैं लेकिन कुछ अहम् शूट करना अभी बाकी है। लॉकडाउन में दौरान संजय गुप्ता और उनकी टीम ने पोस्ट प्रोडक्शन का काम ख़तम किया है।
फिल्म की बात करे तो ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) में जॉन अब्राहम (John Abraham) गणपत राय का किरदार निभा रहे है। आपको बता दें, मुंबई सागा, 80 और 90 के दशक के मुंबई की कहानी है जब बंबई, मुंबई बनने लगा था और मिल बंद होकर उन पर मॉल बनना शुरू हो गए थे। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ इमरान हाशमी, प्रतीक बब्बर, जैकी श्रॉफ, सुनील शट्टी और शरमन जोशी मुख्य भूमिकओं में हैं।
Post #COVID19 pandemic, #SanjayGupta will be amongst the first #Mumbai-based film-makers to commence shoot of his forthcoming film #MumbaiSaga… Mid-July onwards at #RamojiFilmCity in #Hyderabad… Stars #JohnAbraham and #EmraanHashmi together for the first time… Glimpses… pic.twitter.com/IGDV6Fvbm0
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2020
इस फिल्म की शूटिंग 2019 में ही शुरू हो गई थी। बता दें, संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने पहले, कांटे, शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके है। मुंबई सागा इस साल जून 19 को रिलीज़ होगी।
संजय गुप्ता मुंबई सागा (Mumbai Saga) को लेकर कहा है कि “25 साल, 17 फिल्मों के बाद मुझे अपने दर्शकों को कुछ बड़ा और बेहतर देना पड़ा। मुंबई सागा अब तक की मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसे एक दूरदर्शी निर्माता की जरूरत थी। और मैं भूषण कुमार को मुझपर विश्वास करने के लिए आभारी मानता हूँ। मुंबई सागा की कहानी कुछ ऐसी है जो बहुत कुछ दिखाएगी।”
मुंबई सागा 19 जून, 2020 को रिलीज़ होनेवाली थी लेकिन लोकडाउन के वजह से फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायेगी। फिल्म के नई डेट अभी अन्नोउंस होना बाकी है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: