ऋचा चड्ढा के ट्वीट को लेकर भड़के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, कहा- ‘नाना और मां आर्मी में फिर भी…’

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के ट्वीट की निंदा अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, के के मेनन जैसे सेलेब्स कर चुके हैं. वहीं इस बीच फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnuhotri) ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.

ऋचा के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने जताई नाराजगी!

Richa Chadha: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के ट्वीट पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर सियासी दुनिया तक में ऋचा के ट्वीट को लेकर हड़कंप मच गया है. हर कोई अपनी-अपनी राय पेश कर रहा हैं. अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, के के मेनन जैसे सेलेब्स ऋचा (Richa Chadha) के ट्वीट की निंदा कर चुके हैं. वहीं इस बीच फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnuhotri) ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. यह भी पढ़ें: Bhojpuri: हरिवंश राय बच्चन की 115 वीं जयंती पर रवि किशन ने दी श्रद्धांजलि, शेयर किया इमोशनल पोस्ट!

विवेक अग्निहोत्री ने जाहिर की नाराजगी:

बता दें, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnuhotri) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘नानाजी और मामाजी के भारतीय सेना में होने के बावजूद मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि किस चीज ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वो उसी सेना के खिलाफ हो गईं’. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnuhotri) के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं. कुछ ने लिखा कि, ‘नाना जी, मां जी, फूफा जी… पूरा खानदान हिंदुस्तानी है पर दिल पाकिस्तानी है’, उसकी जिहादी विचारधारा’, ‘सही कहा विवेक जी, पॉइंट..!’. ऐसे ही यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं.

ये हैं मामला :

आपको बता दें, इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है. इसके बाद ऋचा (Richa Chadha) ने कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के बयान को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘गलवान हाय कह रहा है’. ऋचा के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया जमकर विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि ऋचा (Richa Chadha) ने भारतीय सेना का अपमान किया है.

यह भी पढ़ें: कमल हासन की एक्स वाइफ सारिका ने 55 साल की उम्र में जाहिर किया अपना दर्द, बताया ये चीज करती है ज्यादा परेशान!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.