एकता कपूर संग इस फिल्म में काम करेंगी दिशा पटानी, लगाएंगी कॉमेडी का तड़का और ऐसा होगा उनका किरदार

एकता कपूर और दिशा पटानी (Ekta Kapoor Disha Patatni) ने एक फिल्म के लिए बात की है। फिल्म की कहानी राज शांडिल्य ने लिखी है। एकता कपूर काफी लंबे वक्त से दिशा पटानी के साथ काम करना चाहती थी, लेकिन अच्छी स्टोरी नहीं मिलने की वजह से अब तक दोनों साथ काम नहीं कर पाए थे।

एक्ट्रेस दिशा पटानी। (फोटोः इंस्टाग्राम)

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl Box Office Collection )के डायरेक्टर राज शांडिल्य गुदगुदाने वाली एक और कॉमेडी फिल्म की कहानी लिखी है। ड्रीम गर्ल की प्रोड्यूसर एकता कपूर राज शांडिल्य की स्टोरी में काफी इंटरेस्टड हैं। एकता कपूर ने कहा कि उन्होंने एक स्क्रिप्ट को पहले ही अप्रूव कर दिया है और इसके लिए वह एक्ट्रेस दिशा पटानी को लीड रोल में लेना चाहती हैं। जो लोग नहीं जानते, उनको बता दें कि एकता कपूर काफी लंबे वक्त से दिशा पटानी के साथ काम करना चाहती थी, लेकिन अच्छी स्टोरी नहीं मिलने की वजह से अब तक दोनों साथ काम नहीं कर पाए थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एकता कपूर और दिशा पटानी (Disha Patani Films)ने एक फिल्म के लिए बात की है। इस फिल्म में वह चंडीगढ़ की स्मॉल टाउन पंजाबी लड़की का किरदार निभाएंगी। फिल्म की कहानी राज शांडिल्य ने लिखी है। उन्होंने एकता कपूर को ड्रीम गर्ल से पहले ही इस कहानी के बारे में बता दिया था, जिसे उन्होंन पसंद किया। आयुष्मान खुराना (Aayushmann Khurrana Film)  स्टारर फिल्म की सक्सेस से राज शांडिल्य ने साबित कर दिया कि उनके पास ऑडियंस की नब्ज है। एकता कपूर ने उन्हें तुरंत हां बोल दिया। हालांकि राज शांडिल्य इस फिल्म की कास्टिंग और क्रिटिव में हस्तक्षेप नहीं करेंगे क्योंकि वह अपनी अगली फिल्म को लेकर बिजी हैं।

इस रोल में फिट बैठती हैं दिशा पटानी

एकता कपूर (Ekta Kapoor Films )ने दिशा पटानी के फिल्म में काम करने की खबर की पुष्टि की है। उनका कहाना है कि दिशा पटानी का यूथ के साथ अच्छा जुड़ाव है और उन्हें नहीं लगता कि कोई और इस रोल के लिए फिट बैठता। वह वाइल्ड होने के साथ इनोसेंट और क्रेजी भी हैं। इस फिल्म में दिशा पटाई सेंटर में होगी क्योंकि यह एक महिला प्रधान फिल्म है।

दिशा पटानी की पांच फिल्में जो साबित करती हैं कि वो बोल्ड ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं

देखिए टाइगर श्रॉफ का होश उड़ा देने वाला लाइव स्टंट…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।