क्या याद है ‘राजा हिंदुस्तानी’ की ये हीरोइन? शादीशुदा शख्स के प्यार में तबाह किया करियर, अब तक नहीं की शादी

प्रतिभा सिन्हा ने बॉलीवुड में 90 के दशक में कदम रखा, एक्ट्रेस ने 1992 में आई फिल्म 'मेहबूब मेरे मेहबूब' से करियर की शुरुआत की थी. प्रतिभा को अपनी मां के स्टारडम के चलते कई फिल्मों में काम तो मिला लेकिन उनका करियर असफल रहा. प्रतिभा सिन्हा ने अपने पिल्मी करियर में महज 13 फिल्मों में ही काम किया. जिसमे कल की आवाज, दिल है बेताब, एक था राजा, तू चोर मैं सिपाही,

आमिर खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani) के फेमस गाने ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’  से सुर्खियों में आई खूबसूरत एक्ट्रेस प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) पिछले 22 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि लोग भी भूल उन्हें चुके हैं.आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी की प्रतिभा, अपने जमाने की जानी मानी एक्ट्रेस माला सिन्हा की बेटी हैं. आज के समय में प्रतिभा सिन्हा इतनी बदल गई है कि उन्हें पहचान पाना लोगों को लिए काफी मुश्किल हो गया हैं

‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ से हुई मशहुर

प्रतिभा सिन्हा ने बॉलीवुड में 90 के दशक में कदम रखा, एक्ट्रेस ने 1992 में आई फिल्म ‘मेहबूब मेरे मेहबूब’ से करियर की शुरुआत की थी. प्रतिभा को अपनी मां के स्टारडम के चलते कई फिल्मों में काम तो मिला लेकिन उनका करियर असफल रहा. प्रतिभा सिन्हा ने अपने पिल्मी करियर में महज 13 फिल्मों में ही काम किया. जिसमे कल की आवाज, दिल है बेताब, एक था राजा, तू चोर मैं सिपाही, राजा हिंदुस्तानी, गुदगुदी, दीवाना मस्ताना, कोई किसी से कम नहीं, जंजीर और मिलिट्री राज जैसी फिल्में शामिल हैं.यह भी पढ़ें: HBD Soha Ali Khan: नवाब खानदान से ताल्लुख रखने वाली सोहा अली खान कभी बैंक में करती थीं नौकरी, जानें खास बातें

प्रतिभा सिन्हा का म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी के साथ अफेयर

प्रतिभा सिन्हा का अफेयर म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी के साथ लंबे समय तक सुर्खियों में रहा. शादीशुदा नदीम के प्यार में प्रतिभा इस कदर पागल थीं कि उन्होंने अपना बनता करियर तक दांव पर लगा दिया था. प्रतिभा ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान ये कहकर सभी को चौंका दिया था कि वो जल्द ही नदीम से शादी करने वाली हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने खुद ही इस खबर का खंडन करते हुए कहा था कि वो शादी नहीं कर रही हैं.

माला सिन्हा को ये रिश्ता कबूल नहीं था

प्रतिभा की मां माला सिन्हा को ये रिश्ता कबूल नहीं था. ऐसे में किसी को उनके अफेयर का पता ना चले इसलिए नदीम और प्रतिभा एक-दूसरे से कोड वर्ड में बात करते थे. प्रतिभा का कोड नेम ‘Ambassador’ और नदीम का ‘Ace’ था. जब मीडिया को दोनों के सीक्रेट कोड नेम पता चल गए तो प्रतिभा सिन्हा ने खुलकर नदीम के साथ अपने रिलेशन की बात स्वीकार कर ली थी.यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने अब्दू रोजिक का उड़ाया मजाक, ट्रोलर्स ने कहा- ‘अजीब ग्वार है…’

प्रतिभा को रोकने की कोशिश की

जब इस बात की खबर माला सिन्हा को हुई तो वो बेहद नाराज हुईं और प्रतिभा को रोकने की कोशिश की. उन्होंने दोनों को अलग करने की भरपूर कोशिश की. लेकिन प्रतिभा नदीम से दूर जाने को राजी नहीं थी. बता दें नदीम पर गुलशन कुमार की हत्या का आरोप भी था.

मां और बेटी मिलकर मेरे साथ गेम खेल रही हैं.

नदीम ने कभी प्रतिभा संग अपने रिलेशनशिप की बात को आधिकारिक नहीं किया. नदीम ने एक इंटरव्यू में बताया था- मां और बेटी मिलकर मेरे साथ गेम खेल रही हैं. वो मेरे नाम का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी पाना चाहती है. मैं सिर्फ प्रतिभा सिन्हा की मदद करना चाहते था, क्योंकि प्रतिभा एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और इसीलिए वो उनके करीब थे. हमारे बीच अब कुछ भी नहीं है.

अब तक नहीं की शादी

बता दें प्रतिभा सिन्हा आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘मिलिट्री राज’ में नजर आईं थी. इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो फिलहाल अपनी मां माला सिन्हा के साथ गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.

यह भी पढ़ें: Adipurush Teaser: ‘अन्याय के दस सिर कुचलने’ आए प्रभास, रावण के किरदार में सैफ अली खान लगे खूंखार

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं