Doctor G Twitter Review: आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ हुई रिलीज, लोगों ने कहा- ‘फाइनली अच्छी फिल्म तो आई..’

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) को लेकर हर कोई अपनी राय पेश कर रहा है. ऐसे में हम आपको सोशल मीडिया पर शेयर किए गए रिव्यू के बारे में बताएंगे। आइए एक नजर डालते हैं ट्विटर रिव्यू पर..

Doctor G Twitter Review: आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह स्टारर फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर अपने खास अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश की है. इस फिल्म में आयुष्मान Gynecologist बने हैं यानि वो डॉक्टर जो महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का इलाज करता है. ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) में आयुष्मान अपने करियर में पहली बार महिला रोगों के डॉक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही अपना रिएक्शन पेश किया है.

ये है रिव्यु :

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) को लेकर हर कोई अपनी राय पेश कर रहा है. ऐसे में हम आपको सोशल मीडिया पर शेयर किए गए रिव्यू के बारे में बताएंगे. आइए एक नजर डालते हैं ट्विटर रिव्यू पर. यह भी पढ़ें: HBD Gautam Gambhir: क्रिकेट के मैदान से राजनीति के मंच तक, ऐसी है गौतम गंभीर की जर्नी

पंकज शुक्ल नाम के यूजर ने लिखा कि, ‘आयुष्मान की नई फ़िल्म ‘डॉक्टर जी’ को इसके साथी कलाकारों शेफाली शाह, शीबा चड्ढा और आयशा कादुस्कर ने कमाल की मज़बूती दी है. चिकित्सा के नैतिक मूल्यों की बात करती अनुभूति कश्यप की ये फ़िल्म मनोरंजक है. ‘

विश्वजीत पाटिल ने लिखा, ‘डॉक्टर जी रिव्यू: शानदार फिल्म. हास्य और भावनाओं के स्पर्श के साथ प्रफुल्लित करने वाला, जटिल विषय खूबसूरती से. आयुष्मान खुराना का उत्कृष्ट कार्य – निष्पादन. रकुल प्रीत सिंह का सुंदर और शानदार प्रदर्शन देखा गया. बहुत अच्छा निर्देशन अनुभूति कश्यप..#DoctorGReview.’

सुभाष झा ने लिखा कि, ‘अनुभूति कश्यप का DoctorG बहुत सारे हास्य के साथ एक बढ़िया शंखनाद है. दुस्साहसी निडर अहंकारी और प्यारा. 3.5 स्टार्स.’

रोहित जायसवाल ने लिखा कि, ‘समीक्षा – #DoctorG ..रेटिंग – 3.5*/5 ½…फाइनली एक अच्छी फिल्म आयुष्मान खुराना द्वारा… बहुत दिनों के बाद…#DoctorG प्रफुल्लित करने वाला है … कॉमेडी, भावनाओं और सबसे महत्वपूर्ण स्पर्श के साथ एक जटिल विषय को खूबसूरती से पेश करता है #AyushmannKhurrana TOUCH #DoctorGRReview.’

ये है फिल्म का किरदार:

‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) फिल्म की बात करें तो इसमें एक आर्थोपेडिक सर्जन के मजेदार सफर को दिखाया गया है, जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ बन जाता है. इस किरदार को आयुष्मान खुराना निभा रहे हैं. एक पुरुष एक महिला की दुनिया में अपना रास्ता कैसे तय करता है? इसे फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है. इस हाई-ऑन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है. वहीं फिल्म में डॉ उदय गुप्ता के रूप में आयुष्मान खुराना, डॉ फातिमा सिद्दीकी के रूप में रकुल प्रीत सिंह, डॉ नंदिनी श्रीवास्तव के रूप में शेफाली शाह और उदय की मां लक्ष्मी देवी गुप्ता के रूप में शीबा चड्ढा की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सौंदर्या शर्मा ने प्रियंका चाहर पर किया भद्दा कमेंट, सलमान खान के भांडा फोड़ने के बाद लगी क्लास

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.