संजय दत्त की बायोपिक इस वर्ष की सबसे ज्यादा इंतजार करने वाली फिल्मों में से एक है। जबकि इस फिल्म का एक न्य वर्जन सामने आया है। जिसमे चीनी भाषा में सबटाइटल दिए गए है। हालांकि, तभी से फिल्मी गलियारों में चर्चा शुरू हो गयी कि, शायद फिल्म संजू को चाइना में रिलीज किया जायेगा। इस टीजर को शुरुआती कुछ घंटों में 2.70 लाख व्यू मिले हैं। वैसे देखा जाए तो बजरंगी भाईजान, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी कई फिल्मे चीन में रिलीज हुई है। जबकि इन सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पर अच्छी कमाई की है। निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके और 3 ईडियट्स ने चीन में काफी अच्छा कारोबार किया है। पीके चीइना में सबसे ज्यादा कमाई वाली भारतीय फिल्मों में है। इसे देखते हुए यह संभव है कि संजू भी चीन में रिलीज हो।
लगता है इस फिल्म से ऋषि कपूर को भी उम्मीदें हैं तभी तो उन्होंने इसे दिलचस्प बताया है| आपको बता दें इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दिया मिर्ज़ा, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा , सोनम कपूर और परेश रावल जैसे कलाकार होंगे|फिल्म के टीज़र को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है ऐसे में देखना होगा कि रणबीर कपूर के करियर के लिए ये फिल्म कितनी बड़ी साबित होने वाली है| रणबीर कपूर को पिछली बार जग्गा जासूस में देखा गया था| इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थी| ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नही चल पायी थी|
संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संजू का टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सजंय दत्त की जिंदगी के सभी अहम पहलुओं को निर्देशक ने दिखाने की कोशिश की है। पर्सनल से लेकर अंडरवर्ल्ड की दुनिया तक उनके रिश्तों की कहानी बयां करने की कोशिश की गई है। फिल्म संजू होगी अब चायना में भी रिलीज, 300 करोड़ का आकड़ा पार