#MeToo पर छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के सितारे अपनी बात रखने से नहीं चूक रहें हैं। इसी के चलते अब डॉली बिंद्रा ने भी ट्वीट के जरिये अपना दर्द जाहिर किया है। इसमें उनका कहना है कि उन्होंने तीन साल पहले राधे मां और उनके भक्तों के खिलाफ अवाज उठाई थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ था। दरअसल 2015 में डॉली बिंद्रा ने आरोप लगाया था कि राधे मां ने उनसे किसी अजनबी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था।
डॉली बिंद्रा ने कहा, ‘ध्यान दें यह मेरा निजी अनुभव है। हर कोई उस महिला की विश्वसनीयता पर शक कर रहा है। जोकि मीटू के जरिये अपना डरावना अनुभव लिख रही हैं। साथ ही उनसे ये सवाल किया जा रहा है कि वो तब क्यों नहीं बोली और अब अपनी अवाज क्यों उठा रहीं हैं। लोग ये समझने में असफल हो जाते हैं कि कैसे यौन उत्पीड़न की शिकार हुई महिला उस समय डिप्रेशन में चली जाती है और खामोश हो जाती हैं।
वो सोचती है कि कहीं प्रभावशाली और आर्थिक रूप से मजबूत लोगों के खिलाफ जाकर अपनी गरिमा न खो दें। मेरे मामले में न सिर्फ मैंने भगवान मानने वाली महिला के खिलाफ बोला, बल्कि FIR कराने का साहस भी दिखाया। लेकिन आज तक क्या हुआ?
Attention this is my personal experience #meetoomovement. Everyone is doubting the credibility of a woman whovever is writing about their horrific experience of sexual harassment and also they are questioning why… https://t.co/eQ586GiaE4
— ੴ Dolly Bindra ੴ (@DollyBindra) October 14, 2018
इस मामले में मैंने CM और PM को भी लिखा, आज तक मेरी शिकायत अनसुनी है और दोषी आराम से धर्म के नाम पर पुलिस के संरक्षण से गैर कानूनी काम कर रहे हैं। यदि मेरे जैसी महिला टल्ली बाबा और राधे मां के बेटे से छेड़छाड़ का शिकार होती है तो आप उस महिला से क्या उम्मीद करेंगे जो घटना के वक्त तालियां बजाती रही थी।’
बताते चलें कि 2015 में डॉली बिंद्रा आरोप लगाया था कि राधे मां ने उनसे किसी अजनबी के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा था। इसके चलते उन्होंने इसके खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था।