पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) की कामयाबी इन दिनों थमने का नाम नहीं ले रही। कभी एक रोटी की मोहताज रहने वाली रानू ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि वो रातों-रात स्टार बन जाएंगी। लता जी के एक गाने से देशभर में पहचान बना चुकी रानू मंडल को सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiyaa) ने अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए गाना गाने का अनुरोध किया। जिसके बाद हर कोई सिंगर की तारीफ करते नहीं थक रहा। वहीं लगता है रानू मंडल को एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का साथ मिलने वाला है। वो कोई और नहीं बल्कि टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हैं।
जी हां, कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में अपने म्यूजिक एल्बम छप्पन छुरी के प्रमोशन में रानू मंडल की आवाज का जिक्र किया है। राखी सावंत ने रानू मंडल की आवाज की तारीफ करते हुए उन्हें एक गाने का ऑफर भी दिया है। राखी सावंत चाहती हैं कि रानू ‘छप्पन छुरी’ के रिमिक्स वर्जन में अपनी आवाज का जादू बिखेरे। इतना ही नहीं राखी ने अपनी बात रखते हुए कहा, “वह ऐसी इंडस्ट्री से जुड़कर बहुत खुश हैं, जो रानू मंडल जैसे प्रतिभाशाली लोगों का समर्थन करती हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देती है। हिमेश रेशमिया जैसे सिंगर का मैं दिल से धन्यवाद करती हूं। आपको बता दें कि ऑर्जिनल सांग को मंदाकिनी बोरा ने गाया है।
वहीं राखी ने आगे कहा, आप सबके लिए एक गुड न्यूज है, थैंक्यू सलमान खान, मैं अपना सॉन्ग छप्पन छुरी से बिग बॉस में ऑपनिंग परफॉर्मेंस देने वाली हूं, इससे बढ़कर कोई और न्यूज़ हो ही नहीं सकती मेरे लिए’। वहीं, बात करें रानू मंडल की तो उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ तीन गाने गाए, जिसमें ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘आदत’ और ‘आशिकी में तेरी’ शामिल है।
ये भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं राखी सावंत, तो बोलीं- मां कसम जानबूझकर नहीं पहनी ऐसी ड्रेस!
तो ऐसे अपने पति रितेश के प्यार में पागल हुई थी राखी सावंत…