‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म के एक्टर की लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति खराब, ठेला लगाने को हुए मजबूर

लॉकडाउन अब लोगों के लिए आर्थिक परेशानी सबसे बड़ी समस्या बन गई हैं। लॉकडाउन के चलते 'ड्रीम गर्ल' फिल्म के एक्टर को ठेला लगाना पड़ रहा है। आर्थिक स्थिति की मार के चलते इस एक्टर को फल बेचने पड़ रहे हैं।

  |     |     |     |   Published 
‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म के एक्टर की लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति खराब, ठेला लगाने को हुए मजबूर
सोलंकी दिवाकर की तस्वीर

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वायरस के चलते सभी काम धंधे चौपट हो गए हैं। लोगों को दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। लॉकडाउन अब लोगों के लिए आर्थिक परेशानी सबसे बड़ी समस्या बन गई हैं। लॉकडाउन के चलते ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म के एक्टर को ठेला लगाना पड़ रहा है। आर्थिक स्थिति की मार के चलते इस एक्टर को फल बेचने पड़ रहे हैं।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ काम कर चुके एक एक्टर सोलंकी दिवाकर (Solanki Diwakar) आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। परिवार का पेट पालने के लिए वो देश की राजधानी दिल्ली में फल बेचने को मजबूर हैं।

एक्टर सोलंकी दिवाकर की तस्वीर

‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) और ‘सोनचिड़िया’ (Sonchiriya) में नजर आए एक्टर सोलंकी दिवाकर (Solanki Diwakar) को लोग भले नाम से कम जानते हों, लेकिन फिल्मों में देखकर शायद आपको याद आ जाएगा। लॉकडाउन के चलते इन दिनों वो आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। इन दिनों उन्होंने अपने परिवार को पालने के लिए दिल्ली की सड़कों पर फल बेचना शुरू कर दिया है।

बता दें पूरे देश में लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद हैं। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री भी शामिल है। इसी वजह से फिल्मों की शूटिंग रुक गई है। जिसके चलते सोलंकी को अब घर चलाने में बहुत दिक्कत हो रही हैं। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से मुझे अपनी और अपने परिवार की जरूरतों का ध्यान रखना है। मुझे मकान का किराया देना है और अपने परिवार का पेट भी पालना है। इसलिए मैंने फिर से फल बेचना शुरू कर दिया है।

अनिल कपूर ने सुनाई अपनी लव स्टोरी,Video शेयर कर बताया-करियर और प्यार में से किसी एक को चुनना था

हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply