Drive Movie: सुशांत सिंह राजपूत-जैकलीन फर्नांडीज की ये फिल्म इस वजह से नहीं होगी 2019 में रिलीज!

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की फिल्म ड्राइव (Drive Movie) पिछले काफी समय से रिलीज को लेकर सुर्खियों में है।

ड्राइव फिल्म पहले इसी साल जून में रिलीज होने वाली थी। (फोटो- ट्विटर)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ड्राइव फिल्म (Drive Movie) में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म रिलीज को लेकर पिछले साल से सुर्खियों में है। पहले इसे सितंबर 2018 में रिलीज किया जाना था, जिसके बाद इसे जून 2019 में रिलीज करने की बात सामने आई और अब एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज को लेकर बताया जा रहा है कि यह फिल्म अब अगले साल रिलीज होगी।

हमारी अंग्रेजी वेबसाइट ‘पिंकविला’ की खबर के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म सोनचिड़िया बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। उनकी अगली फिल्म ड्राइव होती। सुशांत के पास एक और बड़ी फिल्म है जिसका टाइटल ‘छिछोरे’ है। कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी की यह फिल्म सुशांत के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है।

ड्राइव फिल्म के मेकर्स इस वजह से अगस्त का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसी महीने ‘छिछोरे’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट मिलने के बाद ही मेकर्स ड्राइव फिल्म की रिलीज पर रणनीति तैयार करेंगे। फिल्मी गलियारों में यह भी चर्चा है कि यह फिल्म केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, हालांकि धर्मा प्रोडक्शन से इस बारे में कोई बातचीत नहीं की गई है।

ड्राइव फिल्म की रिलीज डेट टाले पर यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म का काफी ज्यादा वीएफएक्स का काम बाकी है। पैचवर्क और कुछ सीन्स को री-शूट भी किया जा सकता है। फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज के फैंस को तो उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार जरूर होगा। गौरतलब है कि सुशांत की ‘सोनचिड़िया’ से पहले रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। सारा अली खान ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

छोटे नवाब सैफ अली खान से टकराएंगे सैफ अली खान! जानिए क्या है पूरा मामला?

क्या सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही हैं सारा अली खान? देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।