Bollywood Drugs Case: NCB के सामने पेश हुए अर्जुन रामपाल, पिछले सप्ताह भी तलब किया गया था

अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से भी ड्रग्स केस के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। सोमवार को भी अर्जुन रामपाल एनसीबी (NCB) के समक्ष पेश हुए।

  |     |     |     |   Updated 
Bollywood Drugs Case: NCB के सामने पेश हुए अर्जुन रामपाल, पिछले सप्ताह भी तलब किया गया था
अर्जुन रामपाल (फोटो: सोशल मीडिया)

Drugs Case: ड्रग्स केस को लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के निशाने पर आ चुके हैं। हाल ही में ड्रग्स केस को लेकर भारती सिंह और उनके पति हर्ष से पूछताछ की गई थी। वहीं अब बीते कई दिनों से अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से भी ड्रग्स केस के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। सोमवार को भी अर्जुन रामपाल एनसीबी (NCB) के समक्ष पेश हुए। अर्जुन रामपाल को कई बार एनसीबी के दफ्तर के चक्कर काटते हुए देखा गया है।

एनसीबी अधिकारी के मुताबिक अर्जुन रामपाल को पिछले सप्ताह तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों के चलते केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए 22 दिसंबर तक का समय मांगा था।

अर्जुन रामपाल ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय (Arjun Rampal NCB Office) पहुंचे। एनसीबी ने पिछले महीने रामपाल और उनकी साथी गैब्रिएला से पूछताछ की थी और बाद में गैब्रिएला के भाई एजिसिलोस को गिरफ्तार कर लिया था।

बता दें NCB ने अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन चलाया था जिसके बाद पूछताछ के लिए समन भेजा गया। अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिलने की खबरें थीं। गैब्रिएला के भाई का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था।

BJP नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगट की बिग बॉस 14 में एंट्री! विवादों से रहा है नाता

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply