‘रक्षा बंधन का नया गाना डन कर दो हुआ रिलीज, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाना लॉन्च कर बनी पहली भारतीय फिल्म

फिल्म रक्षाबंधन के दूसरे गाने डन कर दो में अक्षय माता की चौकी में गाना गा रहे हैं। डन कर दो गाने को नवराज हंस ने गाया है और इरशाद कामिल ने लिखा है। वहीं इसे हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है। यह सॉन्ग यूके में लॉन्च किया गया. इस वजह से फिल्म ‘रक्षा बंधन’ पहली ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसका गाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया गया.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म  रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को लेकर काफई सुर्खियों में है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का डट्रेलर लॉन्च किया गाया था जो लोगो को काफी पसंद आया था। फिल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हाल ही में इस फिल्म का नया गाना सॉन्ग डन कर दो’ रिलीज किया है।

Film Raksha Bandhan

माता की चौकी पर गाना गाते दिखे अक्षय कुमार  

फिल्म रक्षाबंधन के दूसरे गाने डन कर दो (Done Kar Do) में अक्षय माता की चौकी में गाना गा रहे हैं। डन कर दो गाने को नवराज हंस ने गाया है और इरशाद कामिल ने लिखा है। वहीं इसे हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है। यह सॉन्ग यूके में लॉन्च किया गया. इस वजह से फिल्म ‘रक्षा बंधन’ पहली ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसका गाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया गया. सॉन्ग के लॉन्च के मौके पर खुद आनंद एल राय अक्षय और भूमि दोनों यूके में मौजूद थे

Done Kar Do
Done Kar Do

आनंद एल राय ने गाने को लेकर कही ये बात

इस गाने के बारे में बात करते हुए आनंद एल राय ने कहा, ‘डन कर दो’ सॉन्ग फिल्म को एक हल्के नोट की ओर खींचता है। यह मासूमियत और जोश को बरकरार रखते हुए फिल्म के विषयों को सामने लाता है। फिल्म खुद प्यार, आराम, निराशा आदि के नोट्स के माध्यम से चलती है, और ’डन कर दो’ खूबसूरती से फिट बैठता है’।

इस गाने को भूलना हैं मुश्किल अक्षय कुमार

वही अक्षय कुमार ने इस बहतरीन गाने के बारे मे कहा, “डन कर दो उन सॉन्गस में से एक है जिसे आप हर समय गुनगुनाते हुए पाएंगे। यह इतना आकर्षक है कि इसे भूलना मुश्किल है’

Akshey Kumar with Bhumi Pednekar

इस दिन होगी रिलीज

बता दी की फिल्म ‘रक्षाबंधन फैमिली ड्रामा फिल्म है। यह भाई-बहन के रिश्ते और प्यार पर आधारित कहानी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, चार बहनों के भाई के किरदार मे नजर आयेंगे। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार मे दिखाई देंगी। यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

गोपाल राय का नया गाना ‘काहें भांग खाल’ हुआ रिलीज़, झूमने को हो जायेंगे मजबूर !

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं