डायरेक्टर शैली धर चोपड़ा की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में सोनम कपूर के पिता का किरदार निभाने वाले अनिल कपूर फिल्म रिलीज होने के बाद मीडिया से लगातार बातचीत करके भी थके नहीं हैं। यहीं चीज है जिससे उनकी एनर्जी दिखाई देती है। उन्होंने एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू में बताया कि ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में काम करके उन्हें बहुत ही खुशी हुई।
‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा‘ पर उन्होंने कहा कि फिल्म या तो सफल होगी या असफल होगी। यह एक अच्छी फिल्म भी होगी और नहीं भी। उन्होंने कहा ऐसी फिल्में होती जो रिलीज के बाद सेलिब्रेट नहीं होती, बल्कि 10-20 साल बाद सेलिब्रेट की जाती है। वह इन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा,’ मेरे सीखने लिए यह एक ग्रेट जर्नी रही है। मैंने कोशिश की है कि मैं सेम गलती न करुं लेकिन फिर भी हो जाती है।
फिल्म करने से खुशी
अनिल कपूर ने कहा कि यह फिल्म करने से वह खुश और संतुष्ट फील करते हैं। फिल्म करने के बाद वह बहुत अच्छी तरह सोए। नौ घंटे उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उनकी नींद लुट जाए। उन्होंने कहा,’मैं शांति से सोने के लिए अपने लाइफ में सब कुछ कर सकता हूं। मैं जो कुछ कर रहा हूं, मुझे उस पर गर्व होना चाहिए। मुझे खुशी मिलनी चाहिए। मेरा डायरेक्टर खुश होना चाहिए।’
डायरेक्टर के अनुसार काम करना
फिल्म की स्क्रिप्ट चुनने और लोगों को उसके बारे में सोचने पर अनिल कपूर ने कहा कि एक एक्टर के तौर उनके ज्यादा नियंत्रण नहीं होता क्योंकि उन्हें डायरेक्टर के अनुसार काम करना होता है। कई बार में उनके कन्विक्शन के साथ जाता हूं, लेकिन उनका कन्विक्शन गलत भी होता है। लेकिन उन्हें खुशी कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ काम करने अनुभव मिला है।
यहां देखिए अनिल कपूर का वीडियो…
यहां देखिए अनिल कपूर की तस्वीरें…