एक लंबे इंतज़ार के बाद बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम एक बार फिर अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के साथ बड़े परदे पर पहुंच चुके हैं, और इस बार उनका साथ दे रहे हैं अर्जुन कपूर. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के फीमेल लीड रोल में नजर आ रही हैं, दिशा पाटनी और तारा सुतरिया. इस फिल्म के ट्रेलर ने सभी दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया था, लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है? मोहित सूरी एक बार फिर सभी पर अपना जादू बिखेरने में सफल हुए हैं या नहीं चलिए आपको बताते हैं इस रिव्यू में-
कुछ ऐसी है एक विलेन रिटर्न्स की कहानी
इस फिल्म की कहानी 4 विलेन पर आधारित है. जिसमें पहला विलेन एक अमीर बाप की ऐसी बिगड़ी हुई औलाद है, जो कि एक प्रैंक का बदला लेने के लिए एक स्ट्रगलर सिंगर लड़की को धोखा देता है और बाद में उसी से प्यार करने लगता है. इस बिगड़े हुए लड़के का किरदार निभा रहे हैं, अर्जुन कपूर और उनके साथ तारा सुतरिया बनी हैं वही स्ट्रगलर लड़की, जिसका सपना है किसी भी हालत में फेमस होना. इनके बाद फिल्म में एंट्री होती है 2 और विलेंस की, जिनमे से एक है टैक्सी ड्राइवर यानी की जॉन अब्राहम और दूसरी है उस टैक्सी ड्राइवर की माशूका यानी की दिशा पाटनी. इन दोनों की एंट्री फिल्म को पूरी तरह टटोल कर रख देती है.
इस फिल्म की खास बात है इसका स्क्रीनप्ले जिसके कारण कोई भी व्यक्ति एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होता है, और इसी के साथ इस फिल्म की कहानी में दिखाए गए हैं, बहुत से उतार चढ़ाव जो कि इसे आखिर तक देखने लायक बनाते हैं.
जनता की उम्मीदों पर फेरा पानी
इसके अलावा यदि हम बात करें एक्टिंग की तो उसके विषय में ना ही बोलें तो अच्छा होगा क्योंकि इस फिल्म के किसी भी कैरेक्टर से आप अच्छे अभिनय की उम्मीद नहीं रख सकते हैं. फिल्म में जॉन मार-धाड़ और एक्शन कर रहे हैं, तो वहीं दिशा बोल्ड फिगर और हॉटनेस दिखा रही हैं, अर्जुन कपूर एक बिगड़ैल लड़का बने हैं और तारा सुतरिया अपनी असल जिंदगी की तरह एक म्यूजिक लवर हैं. इन सभी के साथ इस फिल्म के डायलॉग्स भी काफी बोरिंग हैं. मोहित सूरी द्वारा रिलीज की गई सभी फिल्मों से दर्शकों को एक अच्छे म्यूजिक की उम्मीद रहती है, लेकिन इस फिल्म के गाने भी कुछ खास नजर नही आ रहे हैं और दर्शकों पर इस फिल्म का जादू नही चल पा रहा है.
कुल मिला कर यदि देखा जाए यह तो फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है, और इस फिल्म को इसके निर्देशन और स्क्रीनप्ले के लिए हिंदी रष की तरफ़ से मिलेंगे 2 स्टार.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।