Jabariya Jodi Film: एली अवराम-सिद्धार्थ मल्होत्रा संग लगाएंगी भोजपुरी गाने पर ठुमके, कुछ ऐसे मचाएंगे धमाल

‘जबरिया जोड़ी’ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले हैं, लेकिन इस फिल्म में चार चांद लगाने का काम एली अवराम भोजपुरी अंदाज में करेगी।

एली अवराम दिखाएंगी भोजपुरी अंदाज (फोटो साभार- मानव/विरल)

एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) जल्दी ही आप सभी को एक फेमस भोजपुरी गाने पर ठुमके लगती  हुईं नजर आएंगी। दरअसल एली अवराम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ (Jabariya Jodi) में भोजपुरी गाने पर डांस करेगी, जिसमें सिद्धार्थ और एली के बीच की नोक झोक को दिखाया जाएगा।

मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक एली अवराम (Elli Avram News) एक्टर सिद्धार्थ का साथ उनके फिल्म में परिचय से जुड़े एक स्कवीन में देगी। एक्ट्रेस एली भोजपुरी के फेमस गाने काशी हिले पटना हिले के रिक्रिएट वर्जन पर डांस करती नजर आएंगी। फिल्म के यूपी शेड्यूल के दौरान गाने की शूटिंग हो चुकी हैं। चूंकि यह पूरी फिल्म बिहार के सेट पर  आधारित है ऐसे में एकता कपूर को लगा कि दोबारा से लोकल गाने को रिक्रिएट करना बेहतरीन रहेगा। यह गाना बेहद ही मजेदार होगा जिसमें एली और सिद्धार्थ के बीच की  नोक झोक को दिखाया जाएगा। सोर्स की माने तो गाने का टाइटल यूपी हिले होगा।

वहीं, ‘जबरिया जोड़ी’ (Jabariya Jodi) फिल्म को पहले 12 जुलाई को रिलीज किया जाना था , लेकिन मेकर्स अब इसे 2 अगस्त को रिलीज करने वाले हैं। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए एक ग्रांड इवेंट रखने की तैयारी है। कुछ वक्त पहले इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर सिद्धार्थ ने कहा था , ‘मुझे लगता है कि मैंने अपने करियर में ऐसा रोल नहीं निभाया है और ना ही परिणीति ने किसी फिल्म में ऐसा किरदार अदा किया है। ये एक अलग दुनिया है और अलग रोल है।’

सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर में से इस एक्टर को किस करना पसंद करती हैं परिणीति चोपड़ा

यहां देखिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ा हुआ वीडियो

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।