‘छम्मा छम्मा’ का रीमिक्स सॉन्ग हुआ रिलीज, 20 साल पुराने गाने पर एली अवराम ने किया सेक्सी डांस

एली अवराम (Elli Avram) ठुमके लगाती दिखाई दे रहीं हैं। उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के 20 पुराने इस गाने में एली अपना जलवा बिखेरे रहीं हैं। ये गाना कल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इसको अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

ये गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

साल 1998 में आई फिल्म चाइना गेट का सुपरहिट गाना ‘छम्मा छम्मा’ (Chamma Chamma) एक बार फिर पर्दे पर छाया है। लेकिन इस बार इस गाने का रीक्रिएशन किया गया है। इसमें एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) ठुमके लगाती दिखाई दे रहीं हैं। उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के 20 पुराने इस गाने में एली अपना जलवा बिखेरे रहीं हैं। ये गाना कल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इसको अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

मनीष भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ में एली इस गीत के रीमेक पर डांस करती नजर आ रहीं हैं। यह मनीष भट्ट द्वारा निर्देशित है। आदिल शेख ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। गाने में एलि के डांस मूव्य शानदार हैं। यकीनन एलि का ये गाना देखकर आपका भी थिरकने का मन कर जाएगा।

एली ने जब अपने इस गाने की जानकारी दी थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वो वह ‘छम्मा छम्मा’ के रीक्रिएशन का हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं और उन्होंने इसे ‘टाइमलेस आइकोनिक’ गीत बताया। ट्विटर पर वर्ष 1998 की फिल्म ‘चाइना गेट’ के गीत की कुछ झलकियां जारी की थी।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, ‘जल्द आ रहा है..बहुत जल्द। ‘छम्मा छम्मा’ रीक्रिएशन, लेकिन पहले मैं यह कहना चाहूंगी कि मैं खूबसूरत और शक्तिशाली उर्मिला मातोंडकर के साथ ऐसे टाइमलेस आइकोनिक गीत के रीमेक का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं।’

देखिए एली का ‘छम्मा छम्मा’ वीडियो…

इस गाने को तनिष्क बागची द्वारा रीक्रिएट किया गया है और नेहा कक्कड़ द्वारा गाया गया है। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित, ‘चाइना गेट’ में नसीरुद्दीन शाह, डैनी डेंजोंगप्पा, परेश रावल और दिग्गज अभिनेता ओम पुरी और अमरीश पुरी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।

बताते चलें बॉलीवुड में इन दिनों पुराने गानों का रीक्रिएशन का ट्रेंड चल गया है। हालिया के दिनों बॉलीवुड के कई पुराने गानों के रिमिक्स सामने आएं हैं। जिन्हें सोशल मीडिया में तरह-तरह कमेंट्स देखने को मिले। कुछ को रीक्रिएशन पसंद आया तो कुछ को नहीं। वेल ‘छम्मा छम्मा’ गाने का रीक्रिएशन आपको कैसा लगा, हमें नीचें कमेंट्स लिखकर जरूर बताएं।

देखिए एली की अन्य तस्वीरें…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।