आजकल बॉलीवुड एक्टर का वेब सीरीज में नजर आना आम बात हो गई है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक, कई एक्टर डिजिटल दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। अब इस लिस्ट में इमरान हाशमी (Emraan Hasmi) का भी नाम शामिल हो चुका है। ये नेटफिलिक्स की वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड (Bard of Blood) में नजर आने वाले हैं और इसकी स्ट्रीमिंग डेट के खुलासे के साथ इसका फर्स्ट लुक भी आ चुका है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेंनमेंट (Red Chillies Entertainment) के बैनर तले बनी ये वेब सीरीज 27 सितंबर से प्रसारित होगी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसे शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में इमरान हाशमी लाल धुंए के पीछे से नजर आते हैं। इस वेब सीरीज के लिंबू दासगुप्ता डायरेक्टर हैं। वहीं, इसका निर्देशन गौरव वर्मा कर रहे हैं। ये वेब सीरीज लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ पर आधारित है।
देखिए ये वीडियो…
इस बारे में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए इसका हिस्सा होने पर खुशी जताई थी। कई भाषाओं में प्रसारित होने वाली यह वेब सीरीज एक जासूस, कबीर आनंद की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। नेटफ्लिक्स पर इसके 8 एपिसोड बनाए जाएंगे। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, कीर्ति कुल्हारी, विनीत सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
बताते चलें कि इमरान हाशमी इस वेब सीरीज के अलावा जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएंगे। इसे रूमी जाफरी डायरेक्ट करेंगे। इसके अलावा, ये एक्टर जॉन अब्राहम के साथ संजय गुप्ता की फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) में भी नजर आएंगे। इन दो फिल्मों के अलावा इमरान हाशमी जल्द ही भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड एयर कोमोडोर करियादिल चेरियन कुरुविला (KC Kuruvilla) की बायोपिक में भी दिखेंगे।
जानिए किस सुपरनैचुरल मलयालम फिल्म के रीमेक में दिखेंगे इमरान हाशमी…
अनुष्का शर्मा के सामने शाहरुख खान ने किया विराट कोहली पर कमेंट, देखिए वीडियो…