EXCLUSIVE: जूही परमार ने खोयी रीता माँ, तो भूमिका गौरंग ने बताई अंतिम दिनों की हालत

रीता भादुड़ी निधन पर जूही परमार और भूमिका गौरंग ने जताया दुःख

  |     |     |     |   Updated 
EXCLUSIVE: जूही परमार ने खोयी रीता माँ, तो भूमिका गौरंग ने बताई अंतिम दिनों की हालत
रीता भादुड़ी निधन पर जूही परमार और भूमिका गौरंग ने जताया दुःख

सुबह-सुबह  खबर आई  कि बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन हो गया है| आज सुबह अँधेरी के एक हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली| उन्होंने बहुत से टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है| ऐसे में जब हमने इस दुखद घटना के बारे में उनकी कुमकुम को-स्टार जूही परमार से बात की तो उन्होंने रीता भादुड़ी के निधन पर दुःख जताया साथ ही साथ उनके साथ अपने बांड के बारे में भी बताया|

जूही परमार ने बताया कि, “दरअसल कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी और दुर्भाग्य से हमें इसके बारे में कुछ पता नहीं था हमें कल शाम को ही पता चला है| हम से मेरा मतलब है पूरी कुमकुम फैमिली को| कल शाम को पता चला कि वो हॉस्पिटल में है| मैं शहर में नहीं हूँ| मैं उन्हें देखना चाहती थी लेकिन मैं कल लौट रही हूँ तो मैंने सोचा जब आउंगी तो सबसे पहले जाकर उनसे मिलूंगी| मैं इस खबर के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी|”

तो क्या कुमकुम के बाद से आपका उनसे मिलना हुआ और उनकी कोई ऐसी याद जो आपके साथ है? इसपर जूही ने कहा, “मुझे उनकी बहुत सी बातें याद रहेंगी| मैं उनको रीता माँ बुलाती थी और सब उनको सेट पर अन्नपूर्णा बुलाते थे| वो सेट पर पूरी यूनिट के लिए खाना लेकर आती थी| पूरी यूनिट उनको दादी माँ कहकर बुलाती थी| उन्होंने सभी से बहुत प्यार किया है| मुझे तो उन्होंने बहुत दुलारा है| मैं कभी रीता माँ को नहीं भूल सकती हूँ और ना ही ये मान सकती हूँ कि वो इस दुनियां में नहीं है|

जूही परमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “मुझे उनका कुमकुम सीरियल ही सबसे पसंदीदा है क्योंकि इसके ज़रिये मुझे उन्हें जानने का मौका मिला| वो मेरे लिए उन लोगों में से थी जिनसे मैं कभी भी बात करती थी| मुझे कुमकुम के शुरूआती दिनों की याद आती है जब हम दिन रात काम करते थे तब वो मेरे लिए खाना लेकर आती थी| कुछ महीनो तक मेरे लिए खाना लेकर आती थी|

हम आज भी खुद को कुमकुम फैमिली कहते है और विश्वास नहीं हो रहा कि इसकी सबसे प्यारी सदस्या अब हमारे बीच नहीं है|

RIP daadi ❤️ I love you

A post shared by Bhumika Gurung (@gurungbhumika) on

इसके अलावा रीता निमकी मुखिया नाम के धारावाहिक में इमरती देवी का किरदार निभा रही थी| ऐसे में जब हमने निमकी मुखिया में मुख्य किरदार निभा रही भूमिका गौरंग से इस दुखद खबर पर बातचीत की तो उन्होंने दुःख जताते हुए कहा, “दरअसल उनकी तबियत बहुत पहले से ही ख़राब थी| वो बहुत चीजों से गुजर रही थी| उनकी तबियत ख़राब थी| उन्हें सेट पर आये हुए बहुत दिन हो गए थे | लगभग 2-3 हफ्ते से वो सेट पर नहीं आई थी| हालाँकि वो बहुत ही सशक्त थी| यहाँ तक कि उन्होंने मुझे भी प्रेरणा दी थी कि क्या हुआ अगर बीमार हैं तो फिर भी अपना शूट पूरा करना चाहिए| हमें कभी ये नहीं लगा कि वो दोबारा लौट कर नहीं आएँगी|

Fasane bane toh sunegee yeh mehfil Sunegee yeh mehfil badee hogee mushkil Nigaaho ke ham tum nishaane banenge Ke rusawayeeyo ke Ke rusawayeeyo ke bahane banenge Agar saj chheda taraane banenge❤️ This song will always remind me of you Rita Ma’am (My daadi) I still can’t believe you’re gone You promised to get better and come back soon. You had asked me not to worry about you and you were all fine! Never have seen a stronger lady than you…always smiling.Never saying no! Shouting on us for not taking care of ourselves to getting food for us on set to laughing on all of my lame jokes. All of this is just playing on my mind. You were my daadi ❤️ You were and you will always be family ❤️ RIP daadi I love you Aa raha hai dekho koi Ja raha hai dekho koi Sabke dil hain jaage jaage Sabki aankhein khoyi khoyi Khamoshi karti hai baatein Yeh raatein nayi purani Aate, aate jaate kehti hain koi kahani

A post shared by Bhumika Gurung (@gurungbhumika) on

भूमिका ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “वो हमारी दादी थी| ये हमारे लिए बहुत ही शॉक की बात है| उनसे साथ परिवार जैसा संबंध था| वो बहुत ही प्यारी थी वो हमारे लिए सेट पर टिफ़िन लाती थी और अगर कभी सेट पर सो जाए या मस्ती करें तो डांट भी लगा देती थी| उनके साथ हम सेट पर 14 घंटे से भी ज्यादा समय बिताते थे तो उनका जाना हमारे लिए बहुत ही दुःख की बात है|”

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply