फिल्म ‘लगान’, ‘पीपली लाइव’, ‘सुई धागा’ और ‘न्यूटन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता रघुवीर यादव (Raghuvir Yadav) को फॅमिली कोर्ट (Family Court) से तलाक का समंस मिला है। रघुवीर यादव की पत्नी पूर्णिमा खरगा (Purnima Kharga) ने तलाक के लिए फॅमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की है। पूर्णिमा ने आरोप लगाया हैं कि रघुवीर यादव और संजय मिश्रा की पत्नी का अवैध संबंध रहा है। पूर्णिमा ने कहा- ‘मुझे मेरा बेटा अचल (Achal) को संभालने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और कोर्ट में 40 हजार रुपये देने का वादा किया गया था वो भी मुझे समय पर नहीं मिल रहा है। अब मेरे पास घस्र भी नहीं है और काम भी नहीं।’
पूर्णिमा काम और अपने बेटे की पढाई के लिए दिल्ली गई थी, और अब वो मुंबई लौट चुकी है। वह होने बेटे के साथ किराये के घर में रहती है। उसका बेटा म्यूजिशियन है। पूर्णिमा ने कहा- पहले वह अपने बेटे के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ काम भी देखा करते थे, लेकिन अभी वह हमारी परवाह भी नहीं करते है।
पूर्णिमा के वकील तोबा खान और वरिष्ठ अधिवक्ता इशिका तोलानी के साथ उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने कहा कि “तलाक की कार्यवाही शुरू हो गई है और हमने 10 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता और एक लाख मेंटेनन्स के लिए कहा है।” उन्होंने आगे कहा, “रघुबीर ने समय पर मेंटेनन्स का भुगतान नहीं किया है। अदालत से उन्हें 26 मार्च, 2020 को काउंसलिंग में हाज़िर होना पड़ेगा।
रघुवीर ने अदालत में कहा हैं कि वह अब 70 साल के हो गए है और उनकी अब इतनी कमाई भी नहीं है, वहीँ पूर्णिमा ने इस बात को नकारते हुए कहा हैं कि ‘वह राजस्थान में फिल्म की शूटिंग कर रहे है; और वह इंटरव्यू कर रहे हैं और वहां मेरे चरित्र की बात कर रहे है। मैं बहुत कुछ सेह चुकी हूँ, मुझे मेरे बुढ़ापे के लिए कुछ सहारा चाहिए।
यहाँ देखे हिंदी रश ताजा वीडियो: