आमिर खान के फिल्म ‘मोगुल’ (Mogul) से काले बादल हटते दिख रहे हैं। खबर आ रही है कि इस फिल्म को नया डारेक्टर मिल गया है। भूषण कुमार ने राजकुमार हिरानी से इस फिल्म को लेकर मुलाकात की। हालांकि राजकुमार हिरानी को ‘मोगुल’ की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सुभाष कपूर के जाने के बाद आमिर खान भी फिल्म में लौट आएंगे। हालांकि इसको लेकर अभी पुष्टि करनी बाकि है। वैसे मौजूदा खबरों और संकेतों को देखकर लग रहा है कि काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। मी टू अभियान के कारण सुभाष कपूर पर यौन शोषण के आरोप लगे। इसके बाद आमिर खान ने फिल्म छोड़ दी।
जानकारी के मुताबिक, आमिर खान की पत्नी किरण राव ने स्टेटमेंट जारी किया है कि भूषण कुमार ने आमिर खान से मुलाकात कर फिल्म प्रोड्यूस करने को कहा है। इसके साथ ही जानकारी दी है कि नए डायरेक्टर को लेकर भी बात चल रही है। इसी बीच सूत्रों ने बताया कि भूषण कुमार ने राजकुमार हिरानी से मुलाकात की है। राजकुमार हिरानी से स्क्रिप्ट भी पढी। इससे लग रहा है कि अब सबकुछ ठीक हो जाएगा। वैसे देखना है कि नए डायरेक्टर और आमिर खान के वापसी की अधिकारिक घोषणा कब तक होती है।
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 10, 2018
जीरो टॉलरेंस पॉलिसी
बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट के चलते आमिर खान ने यौन शोषण के आरोपी निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म ‘Mogul’ छोड़ दी है। इसकी जानकारी खुद आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ ट्विटर पर दी। उस पोस्ट में उन्होंने जीरो टॉलरेंस की बात कही। आमिर खान (Aamir Khan) ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिएटिव लोग होने के नाते हम सामाजिक मामलों के हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आमिर खान प्रोडक्शन में उन लोगों के लिए बिलकुल भी जगह नहीं है जो लोग यौन उत्पीड़न करते हैं। यहां पर यौन उत्पीड़न के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई गई है।’
#Tumbbad is a visually dazzling & amazing original film. A rollercoaster ride that will keep you on the edge of your seat. It must be enjoyed only on a big screen. @s0humshah
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) October 15, 2018
वीडियो देखें…