EXCLUSIVE: लॉक डाउन में सलमान खान के पिता सलीम खान निकले वॉक पर, जानिए पूरा सच

लॉकडाउन (Lockdown) के समय में सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) बांद्रा प्रोमेनेड पर अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए जाते है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) कोरोना वायरस से खिलाफ सोशल मीडिया के जरिये जागरूकता फैला रहे है। यहां तक की घर में रहने और सरकार के बताये गए नियमों का ठीक से पालन करने के लिए ‘प्यार करोना‘ (Pyaar Karona) गाने के जरिये कह रहे है। जो लोग लॉकडाउन का नियम को तोड़ रहे है उन्हें सलमान ने जोकर कहा है। पिंकविला को खबर मिली हैं कि लॉकडाउन के समय में सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) बांद्रा प्रोमेनेड पर अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए जाते है। सरकार ने शख्ती बरतते हुए कहा है कि कोई भी अपने घरों से बाहर ना निकले, जब आपको कोई इमरजेंसी या कोई एसेंशियल चींजे खरीदना ना हो।

बांद्रा के रहिवासी ने पिंकविला से बताया कि, उन्होंने सलीम खान और उनके दोस्तों को बांद्रा प्रोमेनेड पर मॉर्निंग वॉक करते देखा है। उन्होंने आगे कहा, “हम उन्हें लगभग पिछले 3 हफ़्तों से करीब आधे घंटे के लिए वॉक करते देख रहे है। वह सुबह 8.30 बजे आते है और 9 बजे घूमते है। उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा, यहां आम जनता को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है, सेलिब्रिटीज और उनके परिवारों के नियम अलग है क्या?

जब पिंकविला बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) के सीनियर इंस्पेक्टर विजयलक्मी हिरेमठ से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “हमें कुछ तस्वीरें मिली है लेकिन वह धुंधली होने के वजह से सलीम खान को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है क्योंकि वह पीछे से तस्वीर ली गई है। हम रिपोर्ट वेरीफाई करने के बाद इसपर हम जरूर करवाई करेंगे।

जब पिंकविला ने सलीम खान (Salim Khan) से इस बात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मुझे पीठ के दर्द होने के वजह से डॉक्टर ने मुझे चलने के लिए कहा है। मैं करीब 40 सालों से चल रहा हूं, डॉक्टर ने मुझे कहा हैं कि अचानक अगर मैं चलना छोड़ देता हूं तो मेरी पीठ का दर्द और भी बढ़ सकता है। हालांकि 30 अप्रैल से मैं सरकार के बताये नियमों का पालन कर रहा हूं लेकिन मेडिकल ग्राउंड के नुसार मेरे लिए चलना बहुत अनिवार्य है। मैंने बहुत लोगों को रास्ते पर अपने पेट के साथ घूमते देखा है। लेकिन उनपर किसीने करवाई नहीं की। आगे से मैं सुरक्षा का ध्यान रखूँगा और आशा हैं कि सभी इसका पालन करेंगे।

बता दें, कोरोना (Corona) का कहर और मरीजों की संख्या बढ़ते देख पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने पूरे भारत देश में लॉकडाउन (Lockdown) 3 मई तक बढ़ा दी गई है। भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18000 का आंकड़ा पार कर गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 18601 हो गई है जबकि 590 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई।