EXCLUSIVE! आनंद एल रॉय के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म का नाम होगा ‘बटला’?

शाहरुख़ खान इस फिल्म में बौने का किरदार करते हुए आयेंगे नज़र

शाहरुख़ खान इस फिल्म में बौने का किरदार करते हुए आयेंगे नज़र

आनंद एल रॉय के साथ शाहरुख़ खान जल्द ही फिल्म में नज़र आने वाले हैं| फिल्म शूट होनी शुरू हो चुकी है लेकिन इसके पहले ही फिल्म अलग-अलग कारणों की वजह से ख़बरों में बनी हुई है| फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने का किरदार कर रहे हैं| फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ जब तक है जान को-स्टार्स अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में होंगी| इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में सलमान खान भी एक कैमिओ करते हुए नज़र आने वाले हैं| खैर, फिल्म से जुडी हुई लगभग साड़ी चीजें तय हो गयी हैं लेकिन अब तक फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया था| हालाँकि हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक अब शाहरुख़ खान की इस फिल्म को इसका टाइटल मिल गया है जोकि ‘बटला’ है| बटला का मतलब होता है ‘छोटा’| बौने की कहानी होने की वजह से शायद फिल्म को ये नाम दिया गया है|

एक सोर्स ने हमें बताते हुए कहा , “फिल्म में शाहरुख को एक बौना की भूमिका निभाते हुए देखा जायेगा| और जब वह एक पिंट आकार के किरदार को कर रहे हैं तो लोग इस फिल्म को ड्वार्फ कह कर बुला रहे हैं जोकि आनंद एल रॉय को बिलकुल भी पसंद नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह बौने की कहानी से ज्यादा है| उन्हें लगता है कि यह फिल्म किरदार से कहीं बड़ी है| फिल्ममेकर ने हमेशा यही कहा है कि ये एक बौने की फिल्म से ज्यादा एक छोटे आदमी की कहानी है| शाहरुख़ खान एक बौने के किरदार के अलावा एक सामान्य किरदार भी निभा रहे हैं तो यह फिल्म का असली मतलब नहीं समझा पा रहा है| जिसके बाद अपने क्रिएटिव टीम के साथ मिलकर आनंद एल रॉय ने अपनी फिल्म का टाइटल ‘बटला’ रखने का सोचा है| जिसका मतलब है कि लिलिपुटियन आकार का एक आदमी| बटला एक कहानी बताती है साथ ही साथ हलकी है| इसलिए लोगों को ऐसा नहीं लगता है कि यह एक बहुत ही गंभीर फिल्म है। फिल्म का पहला शेड्यूल शाहरुख और अनुष्का के साथ शूट हो चूका है और कैटरीना अगले महीने मुंबई में अपना शेड्यूल शुरू करने वाली हैं|”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।