सिंगर श्वेता पंडित ने कहा, ‘सुबह जब मैं उठती हूं और एम्बुलेंस की आवाज़ सुनती हूं तो बहुत दुःख होता हैं’

सिंगर श्वेता पंडित (Shweta Pandit) भारत की रहिवाशी हैं, लेकिन शादी के बाद वह इटली में बस गई। उन्होंने एक इटालियन फिल्म प्रोड्यूसर से शादी की है। वह इटली में ही रहती हैं।

  |     |     |     |   Updated 
सिंगर श्वेता पंडित ने कहा, ‘सुबह जब मैं उठती हूं और एम्बुलेंस की आवाज़ सुनती हूं तो बहुत दुःख होता हैं’
सिंगर श्वेता पंडित की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

सिंगर श्वेता पंडित (Shweta Pandit) भारत की रहिवाशी हैं, लेकिन शादी के बाद वह इटली में बस गई। उन्होंने एक इटालियन फिल्म प्रोड्यूसर से शादी की है। वह इटली में ही रहती हैं। बता दें, कोरोना का सबसे ज्यादा कहर इटली में फैला है और नुकशान भी ज्यादा इटली को ही हुआ है। ऐसे में वहां रहना सुरक्षित नहीं और वहां पर रहे कोरोना का कहर अपनी आंखों से देखकर श्वेता पंडित बहुत घबरा गई थीं। उन्होंने पिंकविला से एक्सक्लूसिव में अपनी आप बीती बताई। बताया की वहां पर कोरोना का कहर कैसा था। वहां पर इस बीमारी से लोग कैसे झुंझ रहे हैं।

श्वेता पंडित (Shweta Pandit) ने कहा, “मैं होली पर भारत आने वाली थीं लेकिन इस बीमारी के वजह से मैंने अपना प्लान बदल दिया। किसी ने मुझे रोकना नहीं चाहा लेकिन मैंने इंडिया फ्लाइट नहीं ली क्योंकि मुझे खुद की और दूसरों की चिंता है। मुझे अपनी परिवार की बहुत याद आती है। मैं यहां अपने पति के साथ बिलकुल ठीक हूं, अन्यथा इसे संभालना बहुत मुश्किल हो जाता।”

पढ़ें : Covid 19: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स आये कोरोना की चपेट में, टेस्ट करने पर रिजल्ट आया पॉजिटिव, रिपोर्ट

श्वेता पंडित ने आगे कहा- “मैं करीब एक महीने से घर से बाहर नहीं निकली हूं। लेकिन सुबह जब भी मैं उठती हूं और एम्बुलेंस की आवाज़ सुनती हूं तो मुझे बहुत दुःख होता है। हमें पता ही नहीं चला कि इतने कम समय में कोरोना वायरस कैसे इतना फ़ैल गया। यह बीमारी में पहले सर्दी और खांसी होती है और जब तक अस्पताल जाते है तब तक आपको सांस लेने होने लगती है और ऑक्सीजन मास्क की ज़रूरत पड़ती हैं उसके बाद सीधा ICU में। मैं नहीं चाहती की ऐसा कुछ इंडिया में हो, इसलिए सभी घर पर ही रहें, हाथ धोते रहे, घर पर लॉक डाउन रहे इससे आपकी और दूसरों को मदद होगा।”

श्वेता आगे कहती हैं, “लॉक डाउन कोई त्यौहार या पिकनिक नहीं है, और शुक्र हैं कि इंडिया में कोरोना वायरस सबसे लेट पहुंचा। लॉक डाउन करना बहुत ज़रूरी है और लोगों ने इसका पालन करना चाहिए। घर पर रहिये, स्वस्थ रहिये, उसके साथ जब आप घर पर होते हो अपने परिवार वालों से भी डिस्टेंस बनाये रखिये।”

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , ,

    Leave a Reply