‘फलसफा’ का दिल्ली के डिलाइट सिनेमा में हुआ रेड कार्पेट प्रीमियर, 11 जनवरी को होगी रिलीज होगी यह दमदार फिल्म

'फलसफा' (Falsafa Trailor) एक एक्शन थ्रिलर एवं फिलॉसोफिकल ड्रामा है, जिसकी कहानी बदले की भावना से गुजरती है और यह एक व्यक्ति को कैसे प्रभावित करती है, यही इसमें दिखाया गया है।

  |     |     |     |   Published 
‘फलसफा’ का दिल्ली के डिलाइट सिनेमा में हुआ रेड कार्पेट प्रीमियर, 11 जनवरी को होगी रिलीज होगी यह दमदार फिल्म
फिल्म ‘फलसफा’ का विशेष रेड कार्पेट प्रीमियर दिल्ली के डिलाइट थियेटर में हुआ।

फिल्म ‘फलसफा’ (Falsafa) 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म का विशेष रेड कार्पेट प्रीमियर दिल्ली के डिलाइट थियेटर में किया गया। प्रीमियर के दौरान फलसफा के निर्देशक हिमांशु यादव, एक्ट्रेस रिधिमा ग्रोवर, डिस्ट्रीब्यूटर विकास जैन मौजूद रहे। प्रीमियर होने के बाद फिल्म से जुड़े लोगों ने अपने अनुभव और इसकी खासियत के बारे में बताया।

‘फलसफा’ (Falsafa Trailor) एक एक्शन थ्रिलर एवं फिलॉसोफिकल ड्रामा है, जिसकी कहानी बदले की भावना से गुजरती है और यह एक व्यक्ति को कैसे प्रभावित करती है, यही इसमें दिखाया गया है। फिल्म में मनित जौरा(अमन) अपने पिता को खो देता है, उनकी हत्या हो जाती है। वह 23 साल की उम्र तक अनाथलय में रहता है। इसके बाद अपने माता-पिता के हत्यारों का पता लगाने के लिए निकल पड़ता है।

मनित जौरा ने शेयर किया फिल्म फलसफा का प्रोमो वीडियो….

उसे कुछ सबूत मिलते हैं लेकिन वह गलत दिशा भटक जाता है और हुए उस कई तरह की फिजीकल और इमोशनल परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वह अपनी हिम्मत नहीं हारता। अपने आत्मविश्वास को बनाए रखता है। फिर ऐसी परिस्थितियां आती हैं कि उसे असली हत्यारें मिल जाते हैं। फिर क्या होता है वो तो आप फिल्म देखेंगे, तभी उसके मजे लीजिए।

इस फिल्म में मनित जौरा, गीतांजलि सिंह और सुमित गुलाटी फलसफा के प्रोड्यूसर वीके यादव है। इसे हिमांशु यादव इसकी कहानी लिखी और इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म का म्यूजिक और संगीत सागर भाटिया ने दिया है। वीके मोशन पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म का  निर्माण हुआ है।

यहां देखिए फिल्म फलसफा का ट्रेलर…

 

देखिए मनिज जौरा की तस्वीरें…

View this post on Instagram

Xmas faces❤

A post shared by Manit Joura (@manitjoura) on

 

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply