मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का 88 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है, बॉलीवुड पर आया दुःख का लहर

एक्ट्रेस निम्मी (Nimmi) ने 16 साल की उम्र से इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था। जिन्होनें साल 1950 से लेकर 1960 के दशक में अपनी हिंदी फिल्मों के लिए खूब नाम कमाया। फिल्म 'सजा', 'आन', 'उड़न खटोला', 'भाई-भाई', 'कुंदन', 'मेरे महबूब', 'पूजा के फूल', 'आकाशदीप' और 'लव एंड गोड' उनकी शानदार फिल्मों में से एक हैं। बताया जाता है कि राजकपूर ने उन्हें अपनी फिल्म बरसात के जरिए ब्रेक दिया था।

  |     |     |     |   Updated 
मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का 88 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है, बॉलीवुड पर आया दुःख का लहर
मशहूर एक्ट्रेस निम्मी

Nimmi: मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का 88 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है। वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं। मुंबई के सरला नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सांस ली। निम्मी के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है। स्टार्स निम्मी के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं। ऋषि कपूर, महेश भट्ट और कई सितारें निम्मी को श्रद्धांजलि देते नजर आए।

एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा- RIP. प्यार और आशीर्वाद के लिए निम्मी आंटी आपका धन्यवाद। आप राज कपूर फैमिली का हिस्सा थीं. बरसात आपकी पहली फिल्म थी। अल्लाह आपको जन्नत नसीब करें, आमीन।

महेश भट्ट ने ट्वीट कर लिखा- आप अपने दिल की इच्छा को जीत सकते हैं, लेकिन अंत में आप मौत से धोखा खा जाते हैं। Goodbye Nimmiji 🙏 . Yesteryear’s dove-eyed actress Nimmi passes away at 88 .

राइटर गौतम चिंतामणि ने लिखा- निम्मी जी की मृत्यु के साथ, भारतीय सिनेमा के गोल्डन एरा के साथ का रिलेशन भी हमेशा के लिए खो गया। बरसात, अमर और आंधियां जैसी यादें देने के लिए धन्यवाद।

एक्टर जावेद जाफरी ने ट्वीट कर लिखा- मुझे कुछ सालों पहले 4 क्लासिक बॉलीवुड ब्यूटीज के साथ फ्रेम में आने का एक अवसर मिला था. #Azra #Nimmi #Kumkum #Ameeta. निम्मी आंटी के निधन पर याद आ गया।

प्रोड्यूसर नावेद जाफरी ने भी निम्मी की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा- एक खूबसूरत आत्मा का आज निधन हो गया। भगवान उनके परिवार को ताकत प्रदान करें.#nimmi #ripnimmi #actress.

एक्ट्रेस तब्स्सुम ने निम्मी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा- अभी पता चला हमारी प्यारी आपा इस दुनिया से चली गई हैं।

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने लिखा- निम्मी के लिए मेरे फेवरेट गाने के साथ ट्रिब्यूट. #Nimmi #RIP

मूवी बिजनेस एनालिस्ट अतुल मोहन ने लिखा- दुखद समाचार. एक्ट्रेस निम्मी का निधन हो गया. वो 1950-60 में हिट फिल्में देने के लिए जानी जाती थीं. आन, बरसात, अमर, दाग, दीदार, मेरे महबूब, कुंदन जैसी फिल्में उन्होंने दीं।

बता दें कि एक्ट्रेस निम्मी (Nimmi) ने 16 साल की उम्र से इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था। जिन्होनें साल 1950 से लेकर 1960 के दशक में अपनी हिंदी फिल्मों के लिए खूब नाम कमाया। फिल्म ‘सजा’, ‘आन’, ‘उड़न खटोला’, ‘भाई-भाई’, ‘कुंदन’, ‘मेरे महबूब’, ‘पूजा के फूल’, ‘आकाशदीप’ और ‘लव एंड गोड’ उनकी शानदार फिल्मों में से एक हैं। बताया जाता है कि राजकपूर ने उन्हें अपनी फिल्म बरसात के जरिए ब्रेक दिया था साथ ही उनका नाम नवाब बानो से बदलकर निम्मी रखा था। अपनी शानदार परफॉर्मेंस से निम्मी ने बहुत कम समय में ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली थी। निम्‍मी ने एस अली राजा से शादी की थी जिनका 2007 में देहांत हो गया था।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply