दक्षिण कोरिया के सियोल में हैलोवीन समारोह के दौरान मची भगदड़ में फेमस सिंगर और एक्टर ली जिहान का हुआ निधन

24 वर्ष के ली जीहान (Lee Jihan) का 29 अक्टूबर को इटावन में दुर्घटना के कारण निधन हो गया, 'हमें भी उम्मीद थी कि यह सच ना हो लेकिन हम ये खबर सुनकर बहुत चौंक गए है.'शोक की इस अवधि में जनता से परिवार की निजता का सम्मान करने के लिए कहते हुए, एजेंसी ने कहा: ' (Lee Jihan) का परिवार अभी बहुत दुख झेल रहा है, इसलिए हम बहुत सतर्क हैं.

  |     |     |     |   Published 
दक्षिण कोरिया के सियोल में हैलोवीन समारोह के दौरान मची भगदड़ में फेमस सिंगर और एक्टर ली जिहान का हुआ निधन

साउथ कोरिया के फेमस गायक और एक्टर ली जिहान (Lee Jihan) का निधन हो गया हैं. दक्षिण कोरिया के सियोल में हैलोवीन समारोह के दौरान हुए हादसे में उनके मौत की पुष्टि ही हैं. उनकी एजेंसी 935 एंटरटेनमेंट ने रविवार, 30 अक्टूबर को इस दुखद समाचार की पुष्टि की.

Lee Jihan
Lee Jihan

935 एंटरटेनमेंट एजेंसी ने दी जानकारी

935 एंटरटेनमेंट एजेंसी ने जानकारी देते हुए लिखा  ‘यह सच है कि 24 वर्ष के ली जीहान (Lee Jihan) का 29 अक्टूबर को इटावन में दुर्घटना के कारण निधन हो गया, ‘हमें भी उम्मीद थी कि यह सच ना हो लेकिन हम ये खबर सुनकर बहुत चौंक गए है.’शोक की इस अवधि में जनता से परिवार की निजता का सम्मान करने के लिए कहते हुए, एजेंसी ने कहा: ‘ (Lee Jihan) का परिवार अभी बहुत दुख झेल रहा है, इसलिए हम बहुत सतर्क हैं. भगवान उसे शांति दें.’ उनका (Lee Jihan) का शवगृह म्योंगजी अस्पताल के अंतिम संस्कार हॉल में स्थापित किया जाएगा और अंतिम संस्कार 1 नवंबर को होगा. यह भी पढ़ें: Rekha:आखिर कौन है रेख फरजाना? जिस पर रेखा की जेठानी ने लगाए थे पति-पत्नी जैसा रिश्ते होने के आरोप

Lee Jihan
Lee Jihan

ली जिहान के निधन की खबर

ली जिहान (Lee Jihan) के निधन की खबर सबसे पहले जनता तक पहुंची थी जब उनके ‘प्रोड्यूस 101′ के कई सहपाठियों, पार्क हीसोक, जो जिनह्युंग और किम दोह्युन ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा’ ‘जी हान (Lee Jihan) इस दुनिया को छोड़कर एक आरामदायक जगह पर चले गए हैं. आप उसे उसके अंतिम रास्ते पर अलविदा कह दें.

Lee Jihan
Lee Jihan

2017 में एमनेट के ‘प्रोड्यूस 101’ सीजन 2 से मिली  पॉपुलैरिटी

‘ली जिहान (Lee Jihan) पहली बार 2017 में एमनेट के ‘प्रोड्यूस 101’ सीजन 2 में एक प्रतियोगी के रूप हिस्सा लेने के बाद सुर्खियो में आए थे. उन्होंने मूल रूप से EXO के ‘ओवरडोज’ के कवर के साथ शो में ऑडिशन दिया और पांचवें एपिसोड में बाहर हो गए. इसके अलावा  ली जिहान (Lee Jihan) ने 2019 में वेब ड्रामा ‘टुडे वाज़ अदर नाम ह्यून डे’ में एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की.  यह भी पढ़ें: Salman Khan: बॉलीवुड दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे ‘RRR’ स्टार राम चरण, अब होगा असली धमाल

154 लोगों की हुई मौत 

बता दें ली जिहान (Lee Jihan) उन 154 लोगों में से एक है, जो शनिवार को राजधानी शहर के व्यस्त नाइटलाइफ़ जिले इटावन में हुई भगदड़ में मारे गए थे. हैलोवीन उत्सव मनाने के लिए जिले की तंग गलियों में हजारों लोग जमा हो गए, जब भीड़ का आकार भारी हो गया, जिससे दहशत फैल गई और अंततः घातक भीड़ बढ़ गई. त्रासदी के बाद के दिनों में 80 से अधिक लोगों के घायल होने और हजारों लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. वही अब कोरियाई सरकार ने राष्ट्रीय शोक की अवधि की घोषणा की है जो 5 नवंबर तक चलेगा.

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को नहीं है नातिन नव्या नवेली नंदा के बिना शादी करे बच्चे करने से एतराज, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply