एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना संकट में अभी तक सभी की खूब मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों से लेकर छात्रों तक सभी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। वहीं इस दौरान मदद के नाम पर कई मजाकिया हरकतें भी देखने की मिली हैं। एक युवक ने सोनू सूद से iPhone की मांग कर दी। इससे पहले कई लोग ने प्ले स्टेशन मांगा तो कभी गाड़ी। अब एक फैन ने तो सोनू सूद से सीधे iPhone की मांग कर दी है। जिस पर सोनू सूद ने शानदार जवाब दिया है।
सोशल मीडिया पर फैन ने लिखा “मुझे एक iPhone चाहिए। मैं आपको इससे पहले भी 20 बार ट्वीट कर चुका हूँ।” सोनू सूद ने फैन की इस मांग को पूरा तो नहीं किया है लेकिन एक मजेदार जवाब जरूर दिया है। सोनू ने बताया है कि उन्हें भी एक फोन चाहिए। वो भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा “मुझे भी तो एक फोन चाहिए।” मैं तो इसके लिए 21 बार ट्वीट कर सकता हूं।” अब सोनू ने इस ट्वीट के साथ हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।
सोनू सूद ने एक खिलाड़ी की भी मदद की। जब युवक ने बताया कि वह मध्यमवर्गी परिवार से आता है और अपने लिए एक बैट नहीं खरीद सकता इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा “पहुँच जाएगा। ऐड्रेस भेजो।” वहीँ एक्टर ने एक खिलाड़ी को अच्छे जूते भी मुहैया कराए। उस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर सोनू के लिए स्पेशल वीडियो बनाया है। वीडियो के जरिए वो सोनू का शुक्रिया अदा कर रहा है।
इससे पहले सोनू सूद ने हरियाणा के मोरनी के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन का तोहफा भेजा था। यह काम सोनू ने चंडीगढ़ के दोस्त करन गिल्होत्रा की मदद से पूरा किया। उन्होंने मोरनी के सरकारी स्कूल के 14 छात्रों को स्मार्टफोन भेजे। इससे पहले भी सोनू कई लोगों की मदद कर चुके हैं। इतना ही नहीं सोनू ने किसी को घर तो किसी को काम दिलाने में मदद की है।
सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर आए महेश भट्ट, कहा-क्या सिनेमा के दादा महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म…