स्कूल में हो चुकी है बॉडी शेमिंग, ऐसी है फन्ने खान की लता की दिलचस्प कहानी

फिल्म ही नहीं रियल लाइफ में भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी है फन्ने खान एक्ट्रेस पीहू सैंड

फिल्म ही नहीं रियल लाइफ में भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी है फन्ने खान एक्ट्रेस पीहू सैंड

फन्ने खान में आपने अनिल कपूर की बेटी बनी एक्ट्रेस पीहू सैंड की झलक तो देखी ही होगी| फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो एक सिंगर बनना चाहती है| लेकिन एक जगह जब वो गाना गाने जाती है तो उसे बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है| लेकिन ये सिर्फ फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि लता बनी एक्ट्रेस पीहू सैंड की रियल लाइफ की कहानी भी है| फन्ने खान के प्रमोशन के दौरान पीहू सैंड ने अपने साथ हुए ऐसे ही वाकये को शेयर किया|

पीहू ने बताया, “मैं अपने किरदार से बहुत ही रिलेट करती हूँ| मुझे लगता है इसी वजह से अतुल सर (फिल्म के डायरेक्टर) ने मुझपर विश्वास किया था और मुझे इस किरदार के लिए चुना| मेरे किरदार को गाना पसंद है और मुझे भी| वो जो भी करती है उसमें उसका पैशन है और मैं भी ऐसी ही हूँ| और वो मोटी है| जैसे उसे बॉडी शेमिंग झेलना पड़ा मैंने भी झेला है|”

पीहू सैंड ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि स्कूल के दिनों में उनकी बॉडी शेमिंग हुई थी| स्कूल में मुझे बहुत ही तकलीफ़ हुई है| मुझे स्कूल में चिढ़ाया जाता था जबकि मेरे गाने और बात करने के लिए मुझे सब जानते थे| स्कूल में कुछ लड़के मेरे दोस्त थे जो मुझे चिढ़ाते थे| बहुत दुःख होता था| कभी मोटी तो कभी सांड कहकर बुलाते थे| ट्रेलर में ये पार्ट है जो मुझे रियल में कहा गया था| मेरा निक नेम भी सैंड है|

तो आखिर उन्होंने बॉडी शेमिंग से खुद को कैसे बचाया तो पिहू ने कहा कि, “मुझे खुद ही करना पड़ा| कहीं ना कहीं मुझे फर्क नहीं पड़ता था| मेरे पास 10 और लोग थे जो मुझे प्यार करते थे बहुत ही सपोर्ट करते थे| मेरे पापा-मम्मी और मेरे दोस्त मुझे सपोर्ट किया करते थे| लेकिन वो चंद लड़के मेरे बारे में कमेंट करते थे| वो पॉपुलर थे तो उनका पलड़ा मुझसे भारी था|”

वहीँ इन सब की वजह से पिहू ने कभी अपना वजन कम करने की नहीं सोची| उन्होंने कहा, “मैं कभी भी इस वजह से नहीं बल्कि स्वास्थ परेशानियों की वजह से वजन कम करना चाहती थी| मैं यही कहूँगी कि आपको अपना वजन तभी कम करना चाहिए जब आपके स्वास्थ से जुड़ी कोई परेशानी हो नाकि आप किसी और की तरह दिखना चाहते है|”

फन्ने खान की बात करें तो फिल्म में पीहू सैंड के अलावा अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता, सतीश कौशिक मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।