रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) फाइनली ओटीटी में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म 4 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई. जिसके बाद से जनता की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं. जी हां अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म ने ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. लेकिन जैसे ही फिल्म ओटीटी में रिलीज हुई लोगों को पछतावा होने लगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से अपनी गलती की माफी मांगी है. यह भी पढ़ें: अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में ’32 हजार लड़कियों का धर्म बदलकर बनाया आतंकी’, टीजर देख छीड़ा विवाद
दरअसल जब ये फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त बॉलीवुड की फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड जोरो-शोरो से चल रहा था. लोगों फिल्में देखे बिना ही बायकॉट कर रहे थे. वहीं रणबीर-आलिया की फिल्म के साथ भी कुछ लोगों ने ऐसा ही किया था. रणबीर-आलिया की फिल्म के खिलाफ ट्विटर पर इस ट्रेंड ने तब तूल पकड़ा जब सांवरिया एक्टर का बीफ वाला पुराना वीडियो सामने आया था. लेकिन अब ओटीटी पर देखने के बाद कुछ यूजर्स को ‘बायकॉट’ ट्रेंड को फॉलो करने का और इस वजह से थिएटर में ‘ब्रह्मास्त्र ‘ न देखने का पछतावा हो रहा है. कई फैंस रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) को थिएटर में न देखने के लिए सॉरी मांग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अरे यार गलती कर दी ये फिल्म तो थेियटर में देखने लायक थी. वहीं एक यूजर ने लिखा, क्या वीएफएक्स है यार गलती कर दी. एक यूजर ने लिखा, ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra) बहुत ही शानदार फिल्म है, विजुअल और कांसेप्ट दोनों ही अच्छे हैं। काश मैं ये फिल्म थिएटर में देख पाती. देखिए कुछ ट्वीट्स. यह भी पढ़ें: फिल्म ‘परदेस’ में सलमान खान और माधुरी दीक्षित को इस वजह से साइन नहीं करना चाहते थे सुभाष घई, किया ये खुलासा!
Popular Request: Re-release #Brahmastra for idiots like me who listened to the bad reviews and didn’t watch it in the theatres! What a movie!#AliaBhatt #RanbirKapoor #AyanMukherji #NagarjunaAkkineni #MouniRoy #AmitabhBachchan #ShahRukhKhan and everyone else too.
Amazing!!!!!— Hiram (@hiram_vasi) November 5, 2022
Today Early morning I watched half Brahmastra
will complete in the night todayThis is a good movie and talked about ancient Hindu Culture
Varanasi, Shiv Mandir etc all goodI feel sorry for boycotting such a good movie
I should have avoided itIt's Indian Avenger#Sorry pic.twitter.com/XG3D1VnF97
— Revolutionary Raja Ram for Tax & Economic Reforms (@abhishekrajaram) November 4, 2022
Absolutely adore the background music used in this scene. It just perfectly adds to the element and emotion involved; and gives you a warm hug. I loved loved loved the entire soundtrack of #Brahmastra, but this one’s special. #BrahmastraOnHotstar pic.twitter.com/aErBnNGKZ4
— Viraj Kapoor (@Kaps_14) November 4, 2022
Wow. #Brahmastra is an incredible movie, both visually & concept-wise. Wish I had been able to watch it in theaters. First time I’ve watched a movie at home without picking up my phone in years. I cannot WAIT for part 2…..whenever that will be. #BrahmastraOnHotstar #Bollywood pic.twitter.com/LdK4jHrSL7
— SophiaQ (@SophiaAQ) November 5, 2022
बता दें, अयान मुखर्जी की इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन ने अहम भूमिका निभाई थी, तो वही शाहरुख खान ने ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) में कैमियो किया था. पार्ट वन की सफलता के बाद अब निर्देशक ने फिल्म के पार्ट 2 पर काम शुरु कर दिया है, जोकि साल 2025 में रिलीज होगा. वहीं ये साल आलिया और रणबीर के लिए बहुत खास रहा है. पिछले कल ही दोनों के घर में नन्ही परी ने जन्म लिया है. जिसके बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पैरेंट बनने के बाद हॉलीवुड जगत से आई बधाई, एक्ट्रेस गैल गैडोट ने भेजा दिल!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: