फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने मिस मार्वल के चौथे एपिसोड सीइंग रेड में दिलचस्प एंट्री ली। भारतीय दर्शकों को फरहान का ये अंदाज पसंद आ रहा है। दर्शक इसके लिए काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। फरहान के MCU में एंट्री करने की खबर जब से सामने आई थी, फैंस को उन्हें मिस मार्वल में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दर्शकों का ये इंतजार मिस मार्वल सीरीज के चौथे एपिसोड के साथ खत्म हुआ।
मिस मार्वल के चौथे एपिसोड सीइंग रेड में फरहान अख्तर का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। चौथे एपिसोड में कमला खान अपनी नानी के बुलाने पर अपनी मां मुनीबा (जेनोबिया श्रॉफ) के साथ कराची पहुंचती हैं। यहां पर कमला ने उस ट्रेन स्टेशन को देखा, जहां उसकी नानी सना (पाकिस्तानी एक्ट्रेस समीना अहमद) अपने पिता हसन (फवाद खान) के साथ भारत-पाक बंटवारे के समय आखिरी ट्रेन से कराची पहुंची थी। इस दौरान कमला, करीम उर्फ रेड डैगर (Aramis Knight) से मिलती हैं।
करीम इस मुलाकात के बाद कमला को अपने साथी वलीब यानी फरहान अख्तर के पास ले जाता है। जहाँ वलीब उसे बताता है कि उसकी शक्तियां दूसरे जिन्नों या Clandestines से अलग है। दूसरी तरफ नजमा (निमरा बूचा) और उसके साथी भी कराची पहुंच जाते हैं, जिसके बाद हम सभी को एक बढ़िया फाइट सीक्वेंस भी देखने को मिलता है।
फरहान अख्तर और ईमान वलानी कराची की गलियों में जिन्नों की जमकर धुलाई करते हैं। इस एपिसोड में फरहान अख्तर का रोल छोटा-सा है, लेकिन बड़ी छाप छोड़ने में सफल रहता है। मिस मार्वल के इस एपिसोड में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की भी झलक देखने को मिलती है।
कमला खान के साथ मार्वल भी पाकिस्तान आ जाता है। अभी तक हमने कमला को न्यू जर्सी की सुपरहीरो के रूप में देखा था लेकिन अब अपनी नानी से मिलने आई सुपरहीरो कमला खान को देखना काफी रिफ्रेशिंग है। इस एपिसोड को पाकिस्तानी फिल्ममेकर Sharmeen Obaid-Chinoy ने डायरेक्ट किया है।
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: