नरेन्द्र मोदी और आसाराम की तस्वीर सोशल मीडिया पर, फरहान अख्तर को आया गुस्सा

क्यों नाराज़ हो गए फरहान अख्तर, पढ़ें खबर

क्यों नाराज़ हो गए फरहान अख्तर, पढ़ें खबर

फरहान अख्तर अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिये हर चर्चित मुद्दे पर अपनी राय को रखते आये है| अभी हाल में ही उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है| दरअसल आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दे दिया है। आज पूरे दिन इसी बात की चर्चा चारो तरफ हो रही है| एक तरफ आसाराम का नाम आ रहा है वहीँ मोदी और आसाराम की तसवीरें सुबह से सोशल मीडिया पर छायीं हुई है| जिसे देखकर फरहान अख्तर को बहुत ही गुस्सा आया| इस मामले पर भड़कते हुए उन्होंने हाल में ही एक ट्वीट किया है| यहाँ देखिये उनका ट्वीट-

इसपर फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “तो आसाराम एक चाइल्ड रेपिस्ट है और दोषी करार दिया है। अच्छी बात है| लेकिन क्या लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी तस्वीरों को शेयर करना बंद कर सकते हैं? किसी ऐसे व्यक्ति के साथ खड़े होना या उसका संरक्षण करना वो भी उस समय जब उसके अपराधों से पर्दा ना उठा हो, कोई क्राइम नहीं है। निष्पक्ष रहें और इस बात को समझें कि वह भी हमारी तरह उनकी इस सच्चाई को नहीं जानते थे।”

जीरो नंबर की एफआईआर हुई थी दर्ज

आपको बता दें आसाराम पर जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज हुई थी और बाद में इस मामले को जोधपुर में ट्रांसफर कर दिया गया। आसाराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 376, 354-ए, 506, 509/34, जेजे एक्ट 23 व 26 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत केस दर्ज कराया गया था| जोधपुर सेशन कोर्ट में आसाराम के खिलाफ केस चला कोर्ट ने तब जाकर उनपर आरोप तय किए।

आसाराम  अपने आश्रम में कई सारे परेशानियों को हल करने के बजाय जवान लडकियों की इज्जत से खिलवाड़ किया करता था| एक के बाद एक कई लड़कियों ने उनपर रेप के आरोप लगाया था|

क्या आप फरहान अख्तर की इस बात से सहमत है? नीचे कमेंट्स में अपने विचार बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।