रिहाना के ट्वीट के बाद इंटरनेशनल फोरम पर छाया किसान आंदोलन! समर्थन में आए कई बड़े सेलिब्रेटी

किसान आंदोलन को लेकर कई विदेशी सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है। इस बार अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने इसको लेकर अपना समर्थन जता दिया। रिहाना के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन के समर्थन में और भी कई बड़े सेलेब्स किसानों के समर्थन में नजर आए।

अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना (फोटो: इंस्टाग्राम)

देश में बीते दो महीने से चल रहे किसान आंदोलन अब दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है। किसान आंदोलन को लेकर कई विदेशी सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है। इस बार अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने इसको लेकर रिएक्शन दिया है। रिहाना (Rihanna) के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन के समर्थन में और भी कई बड़े सेलेब्स किसानों के समर्थन में नजर आए।

लिसिप्रिया कंगुजम ने भी अपने ट्वीट से दुनिया को इस आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है। इसी के साथ ही उन्होंने क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग से भी इस बारे में चर्चा करने की अपील की। आपको बता दें कि लिसिप्रिया कंगुजम तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा दिए सम्मान को ठुकरा दिया था।

रिहाना (Rihanna Tweet) के ट्वीट के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने भी भारत में जारी किसानों के आंदोलन को लेकर ट्वीट किया। ग्रेटा ने अपने ट्वीट में लिखा “हम भारत में जारी किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।”

बीती शाम रिहाना के ट्वीट करने के बाद से ही भारत में जारी किसान आंदोलन को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों, संस्थाओं ने ट्वीट कर दिया है। रिहाना के ट्वीट के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्था ह्यूमन राइट वाच, इंटरनेशनल इंटरनेट राइट्स से जुड़ी संस्था, अमेरिकी मॉडल अमांडा सेर्नी समेत कई बड़ी नामी संस्था और सेलेब्रिटी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है।

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, पत्नी गिन्नी चतरथ ने दिया बेटे को जन्म

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.