Fast and Furious- Hobbs and Shaw: फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज, सुपर ह्यूमन से भिड़ेंगे ड्वेन जॉनसन-जेसन स्टेथम

फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म (Fast and Furious: Hobbs and Shaw Movie) का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) और जेसन स्टेथम (Jason Statham) का सामना इस बार एक सुपर ह्यूमन से होगा।

फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

हॉलीवुड फिल्म फ्रैंचाइजी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। इस ब्लॉकबस्टर सीरीज की अगली फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ (Fast and Furious: Hobbs and Shaw Movie) है। बुधवार को फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में ल्यूक हॉब्स का किरदार निभा रहे ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) और डेकार्ड शॉ का किरदार निभा रहे एक्टर जेसन स्टेथम (Jason Statham) का मुकाबला इस बार एक सुपर ह्यूमन से होगा।

फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म में भरपूर एक्शन है। इस फिल्म में विलेन का रोल हॉलीवुड के मशहूर एक्टर इदरीस एल्बा निभा रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम ब्रिक्सटन लोर है। साइबरनेटिक टेक्नोलॉजी से ब्रिक्सटन सुपर ह्यूमन बना दिया जाता है। डेकार्ड शॉ की बहन का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस वनीसा किर्बी ब्रिक्सटन से लड़ाई में हॉब्स और अपने भाई की मदद लेती हैं।

फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म में सीरीज की पुरानी फिल्मों के कई किरदार नजर आएंगे। दर्शकों के इस फिल्म के लंबे इंतजार की बात करें तो बता दें कि फिल्म का पहला ट्रेलर इस साल फरवरी में रिलीज हुआ था। दूसरा ट्रेलर अप्रैल में और फाइनल ट्रेलर जून में रिलीज हुआ था। भारत में यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो रही है।

बताते चलें कि हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान, आर्यन खान सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी आवाज दी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स कर रही है। अभी तक यह फिल्म 69.67 करोड़ रुपये कमा चुकी है। कई फिल्म समीक्षकों ने उम्मीद जताई है कि यह फिल्म इस वीकेंड पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।

द लॉयन किंग फिल्म में ‘सिंबा की आवाज में खूब दहाड़े आर्यन खान, किंग खान ने शेयर किया ये वीडियो

देखिए फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म का हिंदी ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।