Fast & Furious- Hobbs & Shaw: फिल्म ने दो दिन में कमाए इतने करोड़, इस मामले में बनी 2019 की नंबर 2 मूवी

ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) और जेसन स्टेथम (Jason Statham) की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ (Fast and Furious: Hobbs and Shaw Movie) ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है।

फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) और जेसन स्टेथम (Jason Statham) की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ (Fast and Furious: Hobbs and Shaw Movie) 2 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। दुनियाभर के कई देशों सहित भारत में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने भारत में पहले दिन 13.15 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म ने बीते शनिवार करीब 14 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हालांकि कलेक्शन की आधिकारिक रिपोर्ट आना अभी बाकी है। साल 2019 में सबसे ज्यादा ओपनिंग बिजनेस करने वाली फिल्मों में इस फिल्म ने दूसरे नंबर पर जगह बना ली है। इस फेहरिस्त में 53.60 करोड़ रुपये की कमाई के साथ एवेंजर्सः एंडगेम फिल्म पहले नंबर पर है।

13.15 करोड़ रुपये के साथ फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म दूसरे नंबर पर, 13.01 करोड़ रुपये के साथ कैप्टन मार्वेल तीसरे पर, 11.06 करोड़ रुपये के साथ द लॉयन किंग चौथे पर और 10.05 करोड़ रुपये के साथ स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम पांचवें नंबर पर है। ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टेथम की यह फिल्म ऑनलाइन लीक होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने में कामयाब दिख रही है।

बताते चलें कि फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म एक दमदार एक्शन फिल्म है। फिल्म में ड्वेन जॉनसन (ल्यूक हॉब्स) और जेसन स्टेथम (डेकार्ड शॉ) विलेन बने एक सुपर ह्यूमन से टक्कर ले रहे हैं। इस फिल्म में इदरीस एल्बा विलेन बने हुए हैं। फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस वनीसा किर्बी भी अहम किरदार में हैं। भारत में यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है।

द लॉयन किंग फिल्म में ‘सिंबा की आवाज में खूब दहाड़े आर्यन खान, किंग खान ने शेयर किया ये वीडियो

देखिए फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ फिल्म का हिंदी ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।