कबीर खान की फिल्म ’83’ में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कास्ट को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पहले चिराग पाटिल, फिर पंकज त्रिपाठी और अब एक्टर साकिब सलीम और सिंगर हार्टी संधु को रणवीर सिंह की टीम के लिए सिलेक्ट किया गया है। इस टीम में साकिब सलीम ऑल राउंडर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाएंगे। मोहिंदर अमरनाथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फानइल में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
वहीं, हार्डी संधु भी ऑल राउंडर मदन लाल का किरदार निभाएंगे। मदन लाल ने फाइनल मैच में कप्तान विवियन रिचर्ड्स का सहित कई महत्वपूर्ण विकट लिए थे। मदन लाल और मोहिंदर अमरनाथ वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए थे। आखिरी विकेट लेने के बाद, माइकल होल्डिंग छह रन पर आउट हो गए। टीम के उप-कप्तान के रूप में मोहिंदर अमरनाथ और कपिल देव की वर्ल्ड कप उठाते हुए एक फोटो भी काफी फेमस हुआ।
हार्डी संधु ने पंजाब की ओर से खेला है अंडर-19 क्रिकेट
साकिब सलीम जब छोटे थे तो वह दिल्ली से स्टेट लेवल के क्रिकेटर रहे हैं जबकि हार्डी संधु पंजाब की तरफ से अंडर-19 खेल चुके हैं। वह टीम में फास्ट बॉलर रहे हैं। क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और शिखर उनके साथ पंजाब टीम थे। हार्डी संधु को सिंगिंग के दौरा एल्बो इंजर हुई है। हालांकि यह बॉलीवुड में डेब्यू होगा। इससे पहले वह दो पंजाबी फिल्मों ‘यारां दा कैचअप’ और ‘मेरा माही एनआरआई’ में काम कर चुके हैं।
मई से शुरू होगी शूटिंग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म 83 के लिए साकिब सलीम और हार्डी संधु मई से लंदन और स्कॉटलैंड में शूटिंग शुरू करेंगे। यहां शूटिंग 100 दिनों तक चलेगी। मार्च के आखिरी दिनों उन्हें 10 दिनों की बोडिंग और ट्रेनिंग सेशन धर्मशाला में चलेगी। उन्हें एक हफ्ते के लिए मुंबई में भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…