लवमेकिंग सीन भी कर चुके हैं ‘संस्कारी बापू’, जानिए आलोकनाथ की दास्तान

140 फिल्मों और 15 से ज्यादा टीवी सीरियल में एक्टिंग कर चुके आलोकनाथ की कहानी...

संस्कारी बापूजी वाली इमेज बनाने वाले आलोक नाथ के ऊपर लगे आरोपों से फिल्मी गलियारों में हलचल मच गई है। इन आरोपों पर आलोक नाथ ने अभी कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। वहीं 20 साल बाद प्रोड्यूसर विंटा नंदा के इन लगाए गए आरोपों पर सिंटा ने आलोक नाथ को नोटिस भेजा है। जो उनके लिए नई परेशानी खड़ी कर सकता है। चलिए बताते हैं आलोक नाथ की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकहें पहलुओं के बारें में…

आलोक नाथ ने अपने करियर में तकरीबन 140 फिल्मों और 15 से ज्यादा सिरियल्स पर काम किया है। इसमें ज्यादातर बाबूजी के किरदार में आलोकनाथ नजर आएं। वजह ये थी कि उनको बचपन से ही पिता का किरदार निभाने का बड़ा शौक था। उन्होंने कभी हिरो बनने की बहुत ज्यादा इच्छा जताई ही नहीं।

आलोक नाथ ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की थी। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। वो दिल्ली में ही थिएटर करने लगे थे। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया। 3 साल तक उन्होंने यहां एक्टिंग सीखी।

इस फिल्म से मिला ब्रेक

1980 में आई फिल्म ‘गांधी से आलोकनाथ को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला। इसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गए। दूसरी फिल्म मिलने से पहले उनको 5 सालों तक संघर्ष करना पड़ा। लेकिन इन संघर्षों के वक्त में उन्होंने नादिरा बब्बर के साथ तकरीबन 30 से 40 शॉर्ट फिल्मों में काम किया। वो फिल्मों के अंदर शुरूआती दिनों में छोटे-मोटे किरदार निभाते थे। फिर फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक के चलते उनकी बॉलीवुड में एक अलग पहचान बन चुकी थी।

किरदार के साथ करते थे एक्सपेरिमेंट

वहीं आलोकनाथ के बारें में एक और बात कही जाती है कि ये अपने रोल के साथ हमेशा से एक्सपेरिमेंटल रहे हैं। वो अपने करियर में कभी भी रिस्क लेने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने सिनेमा में अपनी सकारात्मक छवि के साथ कई निगेटिव किरदार भी निभाए है। जिसमें ‘शडयंत्र’, ‘बोल राधा बोल’ और ‘विनाशक’ जैसी फिल्में शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने पर्दे पर फिल्म ‘कामाग्नि’ पर रोमांस भी किया है।

हालही में आई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में अलोकनाथ ने बड़े कूल टाइप बाबू जी का किरदार निभाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। आलोक नाथ की यादगार फिल्मों में ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’ एक विवाह ऐसा भी शामिल है। आलोकनाथ बाबू जी और समधी किरदारों में ही फिट बैठते हैं। इसके चलते उन्हें संस्कारी कहकर नवाजा और उनपर बने मीम्स हर जगह फेमस हो गए।

शराबी बदतमीजी और घिनौना इंसान का आरोप

आलोकनाथ पर लगे इन आरोपो के चलते एक और खुलासा हुआ है। विंटा ने अपनी नई पोस्ट में सीरियल तारा की लीड एक्ट्रेस नवनीत का जिक्र किया। विंटा ने बताया एक दफा आलोक सेट पर शराब पीकर आए और नवनीत पर गिर गए। इसके बाद नवनीत ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। विंटा ने आलोकनाथ को शराबी, बद्ततमीज और घिनौना इंसान बताया। लेकिन उस दौरान वो बहुत फेमस थे तो उसपर लगे आरोपों को नजरअंदाज कर दिया जाता था।

विंटा नंदा ने लगाया यौन शोषण का आरोप

विंटा ने अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘मुझे पार्टी में बुलाया गया था। उनकी पत्नी और मेरी बेस्ट फ्रेंड उस वक्त शहर से बाहर थे। यह हमेशा की तरह आम पार्टी थी जिसमें मेरे कुछ दोस्त जो कि थियेटर से भी जुड़े हुए है वह भी आते थे, इसलिए मैंने पार्टी में जाने से ऐतराज नहीं किया। पार्टी के दौरान मेरी ड्रिक्स में कुछ मिलाया गया जिसके बाद मुझे कुछ अजीब सा महसूस होने लगा। रात के करीत 2 बजे मैं उनके घर से निकली। मुझे किसी ने घर छोड़ने को नहीं कहा। मैं इतने तो होश में थी कि मुझे लगा कि उनके घर में रुकना ठीक नहीं है।’

इसके साथ ही विंटा ने आगे लिखा, ‘मैं घर से निकली और अपने घर की तरफ चल पड़ी। तभी यह कार लेकर मेरे बगल से निकले और बोले कि मैं तुम्हें छोड़ दूंगा। मैं यकीन करती थी इसलिए बैठ गई। उसके बाद ठीक से क्या हुआ, याद नहीं था मुझे। बस इतना याद है कि मेरे मुंह में किसी ने जबरदस्ती शराब डाली थी। जब दूसरे दिन दोपहर में उठी तो मुझे दर्द महसूस हुआ। तब मुझे लगा मेरे साथ रेप हुआ है। उस वक्त साल 1994 के मशहूर शो ‘तारा’ के लिए काम कर रही थी। खुद को उस स्थिति से बाहर निकालने में मुझे 20 साल लग गए। मेरा आत्मविश्वास अब लौट आया है और इसी वजह से अब इस बात को आप लोगों से साझा करने की हिम्मत जुटा पाई हूं।’ विंटा नंदा ने एक बड़ा सा पोस्ट लिखकर लोगों को अपनी आपबीती बताई।

आलोक नाथ ने साधी चुप्पी

बताते चलें कि आलोक नाथ से जब किसी टीवी चैनल ने उनसे इस बारें में बात की तो उन्होंने कहा था कि मैं विंटा को अच्छे से जानता हूं। इस समय इस मामले पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा। उन्हें अपने विचार रखने का पूरा हक है। वक्त आने पर सही बात खुद ही सामने आ जाएगी। अभी इस बात को पचाने की कोशिश कर रहा हूं। इस मामले मैं बाद में कहूंगा।

CINTAA का नोटिस

आलोक नाथ पर लगे यौन शोषण मामले में आज सुबह सिंटा ने उन्हें नोटिस भेज दिया है। इसकी जानकारी सिंटा (CINTAA) के एग्जीक्यूटिव सदस्य सुशांत सिंह ने अपने ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारा पूरा सपोर्ट विंटा नंदा के साथ है। इस मामले के सामने आते ही सुबह आलोकनाथ को इन आरोपों के चलते नोटिस भेज दिया गया है। उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।