इस क्राइम थ्रिलर में पुलिस अफसर बनीं फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सीख रही हैं मारधाड़

स्वरा भास्कर ने कहा, 'यह रोमांचक और स्पष्ट रूप से डराने वाला है। हमारे समाज के असली हीरो बहादुर और ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं और यह उनकी चुनौतियों और सीमाओं के बारे में जानने, उन्हें सीखने का अनुभव है।'

कास्टिंग काउच पर स्वरा भास्कर का बड़ा बयान

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘फ्लेश’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। इस वजह से इन दिनों वह काफी तैयारी में जुटी हुई हैं। इसके लिए वह एक्शन वर्कशॉप में भाग ले रही हैं। इसके लिए स्वरा ने उन पुलिस अधिकारियों के साथ भी बातचीत की, जिन्होंने मानव तस्करी के मुद्दे को बेहतर ढंग से समझने के लिए काम किया है।

जानकारी के मुताबिक, इरोस नाउ के एक शो ‘फ्लेश’ वैश्विक मानव तस्करी उद्योग के इर्द-गिर्द घूमता है। इसमें दिखाया जाएगा कि एक पुलिस अधिकारी किस तरह के मामले से निपटती है। एक्शन दृश्यों को लेकर स्वरा का कहना है कि वह अपने करियर में पहली बार एक्शन कर रही हैं। इसकी वजह से काफी नर्वस भी हैं। इसके लिए उन्होंने एक्शन डायरेक्टर्स से बेसिक ट्रेनिंग भी लिया है।

इस पर स्वरा भास्कर ने कहा…

यह रोमांचक और स्पष्ट रूप से डराने वाला है। हमारे समाज के असली हीरो बहादुर और ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं और यह उनकी चुनौतियों और सीमाओं के बारे में जानने, उन्हें सीखने का अनुभव है, जिसके तहत पुलिस काम करती है। मुझे लगता है कि बलों में कार्यरत महिलाएं -चाहे सशस्त्र बल हो या कानून प्रवर्तन एजेंसियां- बहुत खास हैं, क्योंकि एक समाज होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि पुरुष रक्षक और प्रवर्तक बनें और महिलाएं प्रदाता बनें। इसलिए महिला पुलिस अधिकारी वास्तव में पारंपरिक रूप से पुरुषों के लिए निर्धारित भूमिकाओं को अपना कर सीमाओं को तोड़ रही हैं। मैं इसे बहुत प्रेरक मानती हूं।

बताते चलें कि फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने भाई ईशान के साथ एक प्रोडक्शन हाउस ‘कहानीवाले’ भी शुरू किया है। उनका लक्ष्य मनोरंजक और तथ्यपरक सिनेमा को बनाना है। अपने प्रोडक्शन हाउस पर स्वरा का कहना है, ‘कहानीवाले का विचार पिछले डेढ़ साल से चल रहा था। इसका उद्देश्य अच्छी पटकथाओं और फिल्म निमार्ताओं का समर्थन करना है।’

उनके भाई ईशान भास्कर ने कहा, ‘दिल्ली में हमारे घर पर अमृता शेरगिल की एक मशहूर पेंटिंग प्राचीन कथाकार थी, जो स्वरा और मेरे लिए एक प्रेरणा का काम करती थी। पेंटिंग का मुख्य विचार उन कहानियों को बताना है, जो सम्मोहक, ताजा और बाकियों से बहुत अलग हैं। स्वरा और मैं, दोनों प्रभाव डालने वाली सामाग्री बनाने की समान सोच रखते हैं। इसलिए जब ‘कहानीवाले’ को बनाने का अवसर हमारे सामने आया, तो यह हमारे दृष्टिकोण पर पूरी तरह फिट बैठा।’

स्वरा भास्कर की खूबसूरत तस्वीर…

यहाँ देखिए तस्वीर…

वीडियो में देखिए आज की खास खबरें…

रत्नेश मिश्रा :बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था. इसे पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन खबरों के प्रति ललक ने जर्नलिस्ट बना दिया. बीटेक के बाद जर्नलिज्म किया. उसके बाद अब पत्रकारिता में ही मन रम गया है.