जश्न-ए-कुछ-कुछ होता है: स्टारकास्ट ने सुनाए फिल्म से जुड़े रोचक किस्से

KKHH Celebration: शाहरुख खान, सलमान खान और रानी मुखर्जी की जुबानी, जानिए 'कुछ-कुछ होता है' की रोचक कहानी

  |     |     |     |   Updated 
जश्न-ए-कुछ-कुछ होता है: स्टारकास्ट ने सुनाए फिल्म से जुड़े रोचक किस्से

करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ को पूरे 20 साल हो गए। इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए डायरेक्टर करण जौहर ने मंगलवार को एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी। इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने आकर अपना-अपना जलवा बिखेरा। इस मौके पर फिल्म के स्टारकास्ट शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी फीलिंग्स साझा की है।

करण जौहर की ये पहली फिल्म थी। इसके जरिए उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी। इस फिल्म के बाद से वह एक सफल फिल्ममेकर के तौर पर उभरे थे। वहीं बॉलीवुड में रोमाटिंक किंग के तौर पर पहचाने जाने वाले शाहरूख खान भी इस छवि से लोगों के दिलों में छाए। काजोल को इस फिल्म से करियर में नया मोड़ मिला था। इसके साथ ही सलमान खान ने इस फिल्म में पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था और रानी मुखर्जी ने इस फिल्म के बाद एक अलग पहचान पाई।

ग्रैंड सेलिब्रेशन के मौके पर सितारों ने क्या कहा…

शाहरुख खान- ‘मैंने स्क्रिप्ट्स को कभी नहीं सुनता हूं, मैं उन लोगों की दिल की धड़कने सुनता हूं जिनके साथ मैं काम करता हूं। जब मैंने पहली बार ये (KKHH) स्क्रिप्ट सुनी तो मैंने खुद से बात की और सोचा कि मुझे इस पर काम करना चाहिए। क्योंकि ये एक बहुत अच्छी स्क्रिप्ट साबित होगी। जबकि आज भी मैं इस स्क्रिप्ट को नहीं समझ पाया हूं और मैं ये बात पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को कभी नहीं समझा बस मैंने फिल्म के स्क्रिप्ट मेकर और फिल्म मेकर को समझा है।’

वरुण धवन- ‘जब मैं 11 साल का था तब ये फिल्म पर्दे पर आई थी। और जिस दिन ये फिल्म रिलीज हुई थी उसी दिन मेरे पापा की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी पर्दे पर दिखाई दी थी। मेरे पापा ने मुझसे पूछा था कौन सी फिल्म अच्छी है जाहिर सी बात है मैंने कहा कि कुछ कुछ होता है।’

इसके साथ ही वरुण ने ये भी कहा, ‘मैं कुछ कुछ होता है में साजन जी घर आये…इस गाने में सलमान की एंट्री वाले सीन को कभी नहीं भूल सकता। मैंने गेईटी-गैलेक्सी थियेटर में इस कदर शोर देखा था, ये देखकर मैं इतना सरप्राइज हो गया था। तभी से मैं सलमान जैसी स्टारडम हासिल करने की मेरी चाहत रही है। शायद वजह भी यही है कि मैं भी एक दिन एक्टर बनना चाहता था।’

आलिया भट्ट- इस मौक पर करण जौहर की जिगरी दोस्त आलिया भट्ट मौजूद नहीं थी। इसके चलते आलिया भट्ट ने एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए अपना किस्सा शेयर किया। मैसेज में आलिया ने बताया कि जब उन्होंने कुछ- कुछ होता देखी तब मैं 6 साल की थी। फिल्म देखने के बाद मैंने अपने बालों को कटवा दिया था। इसके साथ ही मैंने बांद्रा के लिंकिंग रोड से कई हेयर बैंड भी खरीदे थे। उस समय में पूरी तरह से अंजली बनना चाहती थी।’

सलमान खान- सलमान खान अपने बिजी शेड्यूल के चलते करण जौहर की इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन इस मौके पर उन्होंने बिग बॉस के सेट से एक वीडियो रिकार्ड करके भेजा। इसमें उन्होंने बताया कि करण जौहर ने पहले उनकी बहन अलवीरा से भूमिका के लिए पहले संपर्क किया था। एक पार्टी में उन्होंने करण जौहर से बात की और स्क्रिप्ट पसंद आने पर इस फिल्म का हिस्सा बन गए।

सलमान ने आगे कहा कि ये फिल्म बहल अलवीरा, यश जौहर, हिरू जौहर, करण जौहर और शाहरुख खान के लिए की थी। इसके साथ ही सलमान ने सभी को शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ ही उन्होंने करण से कहा कि उन्हें जल्द ही एक फिल्म करनी चाहिए।

ट्विंकल खन्ना- ‘इस फिल्म को छोड़ने का मुझे बहुत दुख है। मैं सोचती हूं कि काश ये फिल्म मैंने किया होता। लेकिन उससे ज्यादा खुशी इस बात से होती है कि रानी मुखर्जी को इस फिल्म ने नई पहचान दी और वह तेजी से आगे बढ़ीं। इसलिए रानी को मुझे तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए।’

रानी मुखर्जी- ‘स्टोरी पढ़कर मुझे रोना आ गया था। इसके बाद मैंने फिल्म साइन कर दी। शूटिंग के दौरान करण ने मुझे बहुत परेशान किया था। हर वक्त मेरे नाश्ते की प्लेट छिन लेता था। इसके साथ ही काजोल ने तो करण से कहा था कि मुझ पर चिल्लाओ ताकि लोग तुम्हारी बातों गंभीरता से लें।’

बताते चलें कि इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट शाहरूख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और डायरेक्टर करण जौहर मौजूद थे। इसके अलावा करीना कपूर खान से लेकर फिल्म निर्देशक जोया अख्तर, आयन मुखर्जी, नेहा धुपिया, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, ट्विंकल खन्ना और बॉलीवुड के तमाम स्टार्स इस जश्न का हिस्सा बनें।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply